इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


चर्चित स्थान

सबरूम

  • 21 Mar 2024
  • 1 min read

स्रोत: इंडियन एक्स्प्रेस

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वस्तुतः त्रिपुरा में कई विकासात्मक परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें सबरूम में राज्य की दूसरी एकीकृत चेक पोस्ट (ICP), (जिसे लैंड पोर्ट भी कहा जाता है) का उद्घाटन शामिल है, जो बांग्लादेश की सीमा से लगा त्रिपुरा का सबसे दक्षिणी छोर है।

परिचय:

  • सबरूम त्रिपुरा में दक्षिण त्रिपुरा ज़िले में स्थित है। यह फेनी नदी के तट पर स्थित है, जो भारत और बांग्लादेश को विभाजित करती है।
  • यह फेनी नदी पर मैत्री पुल के माध्यम से बांग्लादेश के चटगाँव बंदरगाह से जुड़ा हुआ है।
  • इससे भारत और बांग्लादेश के बीच यात्रियों एवं सामान के परिवहन में वृद्धि होगी।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2