इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


विविध

Rapid Fire (करेंट अफेयर्स): 11 अगस्त, 2023

  • 11 Aug 2023
  • 4 min read

सुस्वागतम पोर्टल

हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court- SC) ने 'सुस्वागतम' पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की, जो अधिवक्ताओं, आगंतुकों, प्रशिक्षुओं और अन्य लोगों को स्वयं को ऑनलाइन पंजीकृत करने तथा शीर्ष न्यायालय (Apex Court) में प्रवेश के लिये ई-पास (E-Passes) प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।

  • जुलाई 2023 में पोर्टल का पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के रूप में परीक्षण किया गया और उसे उपयोगकर्त्ताओं से सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ मिलीं।
  • यह एक वेब-आधारित और मोबाइल-अनुकूल एप्लीकेशन है जो उपयोगकर्त्ताओं को विभिन्न उद्देश्यों जैसे कि न्यायालय की सुनवाई में भाग लेने, अधिवक्ताओं से मिलने आदि के लिये ई-पास के लिये अनुरोध करने की अनुमति देता है।

और पढ़ें… न्यायपालिका का भारतीयकरण

अरुणाचल रंग महोत्सव

अरुणाचल रंग महोत्सव भारत के विभिन्न राज्यों में मनाया जाने वाला चार दिवसीय उत्सव है।

  • यह एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सिद्धांतों के अनुरूप है।
  • यह उत्सव नाटक के माध्यम से अरुणाचल के इतिहास को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है, इसके तहत 4 नाटक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गुवाहाटी में प्रदर्शित किये जाने थे।

और पढ़ें… अरुणाचल प्रदेश का राज्य स्थापना दिवस

मालाबार 2023 में INS सह्याद्रि और INS कोलकाता हिस्सा लेंगे 

भारतीय नौसेना के स्वदेशी युद्धपोत INS सह्याद्रि और INS कोलकाता, मालाबार अभ्यास 2023 में भाग लेंगे इस अभ्यास का आयोजन 11 से 21 अगस्त, 2023 तक सिडनी के निकट क्या जाना है।

  • अमेरिकी नौसेना (USN), जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) और रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी (RAN) के जहाज़ और विमान भी इस अभ्यास का हिस्सा होंगे।
    • वर्ष 1992 में भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना के बीच द्विपक्षीय प्रयास के रूप में शुरू हुई समुद्री अभ्यास की मालाबार शृंखला का उल्लेखनीय रूप से विकास हुआ है, जो अब भारत-प्रशांत क्षेत्र के चार महत्त्वपूर्ण नौसैनिक बलों को शामिल करती है।

और पढ़ें… मालाबार अभ्यास 

भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु तमिलनाडु में नया स्पेसपोर्ट स्थापित 

भारत, तमिलनाडु के कुलसेकरपट्टिनम में एक नए स्पेसपोर्ट की स्थापना के साथ अपनी अंतरिक्ष क्षमताओं का विस्तार करेगा।

और पढ़ें…  भारतीय अंतरिक्ष नीति, 2023,  लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2