इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

सेना चिकित्सा कोर का स्थापना दिवस

  • 05 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत:पी.आई.बी. 

सेना मेडिकल कोर (AMC) ने राष्ट्र की सेवा में सदियों के समर्पण और बलिदान को दर्शाते हुए अपना 260वाँ स्थापना दिवस (3 अप्रैल, 2024) मनाया।

  • AMC, जिसे मूल रूप से भारतीय चिकित्सा सेवा के रूप में जाना जाता है, की स्थापना वर्ष 1764 में निःस्वार्थ सेवा के माध्यम से 'सर्वे सन्तु निरामया' (सभी रोगमुक्त हों) के आदर्श वाक्य के साथ, ब्रिटिश औपनिवेशिक युग के दौरान भारत में की गई थी। 
  • भारतीय सेना मेडिकल कोर (IAMC) की स्थापना रॉयल आर्मी मेडिकल कोर मॉडल (UK) के अनुरूप 3 अप्रैल, 1943 को की गई थी। इसे भारतीय चिकित्सा सेवा (IMS), भारतीय चिकित्सा विभाग (IMD) एवं भारतीय अस्पताल कोर (IHC) को अधिकारियों एवं अन्य की एकीकृत कोर में विलय करके बनाया गया था।
    • IAMC को 26 जनवरी, 1950 से सेना चिकित्सा कोर (AMC) के रूप में पुनः नामित किया गया था।
  • AMC ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन तथा मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिससे राष्ट्रीय प्रगति एवं विकास में योगदान मिला है।
  • AMC स्थापना दिवस सेना मेडिकल कोर के अधिकारियों और अन्य रैंकों के योगदान को मान्यता प्रदान करता है, जिन्होंने सशस्त्र बलों के कर्मियों, परिवारों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

और पढ़ें: मानसिक स्वास्थ्य के लिये भारतीय सेना के सक्रिय उपाय

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2