रैपिड फायर
कतर UPI अपनाने वाला 8वाँ देश बना
- 26 Sep 2025
- 10 min read
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कतर नेशनल बैंक (QNB) के साथ साझेदारी की है ताकि कतर में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) को लागू किया जा सके।
- मुख्य लाभ: कतर आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीय दूसरा सबसे बड़ा समूह है। इस प्रणाली को अपनाने से पर्यटकों को सीधे तौर पर लाभ होगा, क्योंकि इससे नकदी की आवश्यकता कम हो जाएगी तथा मुद्रा विनिमय संबंधी परेशानियाँ समाप्त हो जाएंगी।
- UPI का वैश्विक विस्तार: UPI को वैश्वीकृत करने के भारत के प्रयासों के तहत कतर भूटान, फ्राँस, मॉरीशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के बाद इसे अपनाने वाला आठवाँ देश बन गया है।
UPI
- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित भारत का एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) एक अग्रणी डिजिटल भुगतान प्रणाली के रूप में उभरा है, जो रियल-टाइम, सुरक्षित और कम लागत वाले लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है।
- UPI तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) पर आधारित है और आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) को एकीकृत करता है।
- भारत का UPI अब दुनिया का सबसे प्रमुख रियल-टाइम भुगतान प्रणाली है, जो वीज़ा के 639 मिलियन से अधिक 640 मिलियन दैनिक लेनदेन को संसाधित करता है और भारत के डिजिटल भुगतानों का 85% तथा वैश्विक रियल-टाइम भुगतानों का लगभग 50% संचालित करता है।
और पढ़ें: UPI |