रैपिड फायर
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना
- 18 Aug 2025
- 14 min read
79वें स्वतंत्रता दिवस पर, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना का उद्घाटन किया। यह योजना करोड़ों युवा पुरुषों और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान करके कार्यबल को औपचारिक बनाने में सहायता करेगी।
- लक्ष्य: वर्ष 2027 तक 3.5 करोड़ रोज़गार सृजित करना और पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारियों (भाग A) तथा नियोक्ताओं (भाग B) को प्रोत्साहन प्रदान करना।
- भाग A – पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारी: यह योजना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पहली बार पंजीकृत कर्मचारियों को लक्षित करती है तथा दो किस्तों में जारी 15,000 रुपए तक की EPF वेतन सहायता प्रदान करती है।
- पहली किस्त 6 महीने की सेवा पूरी करने के बाद दी जाती है और दूसरी किस्त 12 महीने के बाद वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम पूरा होने पर दी जाएगी।
- पात्रता: जिन कर्मचारियों की मासिक वेतन 1 लाख रुपए तक है, वे इस प्रोत्साहन के लिये पात्र हैं।
- संचय घटक: बचत की आदत को बढ़ावा देने के लिये, प्रोत्साहन का एक हिस्सा किसी बचत साधन या फिक्स्ड अकाउंट में जमा किया जाएगा, जिसे कर्मचारी निर्दिष्ट अवधि के बाद निकाल सकता है।
- भाग B – नियोक्ताओं के लिये प्रोत्साहन: नए रोज़गार सृजित करने वाले नियोक्ताओं (1 लाख रुपए तक वेतन वाले) को प्रत्येक कर्मचारी के लिये 2 वर्ष तक अधिकतम 3,000 रुपए प्रतिमाह का प्रोत्साहन मिलेगा। प्रोत्साहन केवल उन नए रोज़गारों पर लागू होता है, जो कम से कम छह महीने तक बनाए जाएँ।
- निर्माण क्षेत्र में, प्रोत्साहन तीसरे और चौथे वर्ष तक बढ़ाया जाता है तथा भाग B से लगभग 2.6 करोड़ नए रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है।
- प्रोत्साहन भुगतान प्रणाली:
- कर्मचारी: आधार ब्रिज पेमेंट सिस्टम (ABPS) के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT)।
- नियोक्ता: स्थायी खाता संख्या (PAN) से जुड़े खातों में भुगतान।
और पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना (ABRY) |