इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

नई मेनिनजाइटिस वैक्सीन के साथ नाइजीरिया सबसे अग्रणी

  • 18 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: डाउन टू अर्थ

नाइजीरिया, Men5CV वैक्सीन बनाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है, जो मेनिनजाइटिस से निपटने में एक अभूतपूर्व कदम है।

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization- WHO) द्वारा समर्थित यह नया टीका एक ही खुराक में मेनिंगोकोकस बैक्टीरिया (meningococcus bacteria) के पाँच उपभेदों से सुरक्षा प्रदान करता है, जो पिछले टीकों से बेहतर है जो कम उपभेदों को लक्षित करते थे।
  • पूरे अफ्रीका महाद्वीप में मामलों में वृद्धि के साथ, Men5CV की शुरुआत 2030 तक मेनिनजाइटिस को समाप्त करने के WHO के लक्ष्य के अनुरूप है।
  • मेनिनजाइटिस मेनिन्जेस, मस्तिष्क व रीढ़ की हड्डी को आवरण झिल्लियों का एक गंभीर संक्रमण है, जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को आच्छादित करने वाली झिल्ली होती है।
    • यह रोग बैक्टीरिया, कवक या विषाणु सहित कई अलग-अलग रोगजनकों के कारण हो सकता है, लेकिन वैश्विक स्तर पर इसे सर्वाधिक रूप से बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस के प्रभाव द्वारा देखा जाता है।
    • कई अलग-अलग बैक्टीरिया मेनिनजाइटिस का कारण बन सकते हैं। इसमें स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया, हेमोफिलस इन्फ्लुएंज़ा, निसेरिया मेनिंगिटिडिस  सर्वाधिक मात्र में पाए जाते हैं।

Meningitis

और पढ़ें:  मेनिन्जाइटिस को समाप्त करने के लिये वैश्विक रोडमैप: WHO

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2