ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

निकारागुआ का UNESCO से अलग होना

  • 19 May 2025
  • 3 min read

स्रोत: टाइम्स ऑफ इंडिया

निकारागुआ ने निकारागुआ सरकार के विरोध के बावजूद निकारागुआ के समाचार पत्र ला प्रेंसा को यूनेस्को/गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार दिये जाने के विरोध में UNESCO से अपनी सदस्यता वापस लेने की घोषणा की है।

  • UNESCO/गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार: इसकी स्थापना वर्ष 1997 में की गई थी और यह संयुक्त राष्ट्र का एकमात्र पत्रकारिता पुरस्कार है, जो प्रत्येक वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर प्रदान किया जाता है।
    • कोलंबियाई पत्रकार गिलर्मो कैनो के नाम पर रखा गया यह पुरस्कार उन व्यक्तियों या संगठनों को सम्मानित करता है जिन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
    • पिछले प्राप्तकर्त्ताओं में म्याँमार के पत्रकार क्याव सो ओ और वा लोन (2019) तथा बेलारूस के शीर्ष स्वतंत्र पत्रकार समूह (2022) शामिल हैं।   
  • UNESCO: यूनेस्को एक संयुक्त राष्ट्र (UN) एजेंसी है, जिसकी स्थापना वर्ष 1945 में हुई थी और इसका मुख्यालय पेरिस में है।
    •  इसका उद्देश्य वैश्विक सहयोग और मानक-निर्धारण के माध्यम से शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति एवं संचार को बढ़ावा देकर शांति तथा समानता को बढ़ावा देना है।
  • निकारागुआ: 
    • स्थान: मध्य अमेरिका का सबसे बड़ा देश, जिसकी सीमा होंडुरास (उत्तर), कोस्टा रिका (दक्षिण), प्रशांत महासागर (पश्चिम), कैरेबियन सागर (पूर्व) से लगती है।
    • इतिहास: स्पेन और ब्रिटेन दोनों द्वारा उपनिवेशित किया गया, इस देश ने वर्ष 1821 में स्वतंत्रता प्राप्त की और केंद्रीय अमेरिकी महासंघ में संक्षिप्त रूप से शामिल होने के बाद वर्ष 1838 में पूरी तरह स्वतंत्र हुआ।
    • जनसंख्या: मुख्यतः मेस्टिज़ो जातीय समूह (मिश्रित स्वदेशी और यूरोपीय वंश)।

Nicaragua

और पढ़ें: भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH), तूफान एटा

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2