इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

अगली पीढ़ी की सोडियम बैटरियाँ

  • 25 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडिपेंडेंट

हाल ही में दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने अगली पीढ़ी की सोडियम बैटरी विकसित की है जो कुछ ही सेकंड में चार्ज होने में सक्षम है।

  • ये नई हाइब्रिड सोडियम-आयन बैटरियाँ पारंपरिक बैटरियों की सामग्रियों को सुपरकैपेसिटर में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों के साथ जोड़ती हैं।
    • ये स्मार्टफोन तथा इलेक्ट्रिक कारों में पाई जाने वाली पारंपरिक लिथियम-आयन बैटरियों की तुलना में सस्ती एवं सुरक्षित दोनों हैं।
  • इन बैटरियों में सोडियम (Na), लिथियम की तुलना में 500 गुना अधिक मात्रा में होता है, जबकि इसकी लिथियम-आयन बैटरियों की तुलना में अधिक चार्ज एवं दक्षता की क्षमता रखता है।
  • धीमी चार्जिंग एवं कम ऊर्जा भंडारण जैसी कमियों के कारण सोडियम-आयन बैटरियों को व्यापक रूप से नहीं अपनाया गया है।
  • नई बैटरी के लाभ:
    • वर्तमान लिथियम-आयन बैटरियों की तुलना में तेज़ चार्जिंग स्पीड।
    • व्यावसायिक लिथियम-आयन बैटरियों (247 Wh/kg) की तुलना में उच्च ऊर्जा घनत्व।
    • उच्च शक्ति घनत्व (34,748 Wh/kg)।
  • इसके संभावित अनुप्रयोगों में इलेक्ट्रिक वाहन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण शामिल हैं।

और पढ़ें… सोडियम-आयन बैटरियाँ

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2