ध्यान दें:



डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

पुदुचेरी में NeVA डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च

  • 12 Jun 2025
  • 3 min read

स्रोत: पीआईबी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने पुदुच्चेरी विधानसभा के लिये राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया।

NeVA प्लेटफार्म

  • परिचय: NeVA एक वर्कफ्लो-आधारित (कार्य-प्रवाह पर आधारित) डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे "वन नेशन, वन एप्लीकेशन" पहल के तहत कागज़ रहित, कुशल एवं पारदर्शी तरीके से विधायी कार्यप्रणाली को डिजिटल बनाने के लिये लॉन्च किया गया है।
    • इसे संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा 100% केंद्रीय सहायता के माध्यम से वित्तपोषित किया जाता है, जिसे NIC क्लाउड-मेघराज पर होस्ट किया गया।
    • नगालैंड वर्ष 2022 में NeVA लागू करने वाला पहला राज्य था। 
  • प्रमुख विशेषताएँ:
    • डिवाइस-तटस्थ (Device-neutral), सदस्य-केंद्रित (member-centric) प्लेटफॉर्म, जो टैबलेट और हैंडहेल्ड डिवाइस के माध्यम से सुलभ है।
    • नियमों, सूचनाओं/नोटिसों, बिज़नेस लिस्ट्स/कार्यसूचियों, बिलों/विधेयकों, बुलेटिनों, प्रश्नों, रिपोर्टों आदि तक वास्तविक समय (रियल-टाइम) पर पहुँच प्रदान करता है।
    • विधायकों के लिये प्रश्न और सूचनाएँ प्रस्तुत करने हेतु यह एक सुरक्षित पोर्टल है।
    • पारदर्शिता बढ़ाने और नागरिकों की पहुँच सुनिश्चित करने के लिये यह लाइव-स्ट्रीमिंग सुविधा प्रदान करता है।
    • सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के विधायी डेटा का एकल डिजिटल भंडार (Unified digital repository), जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स की आवश्यकता को समाप्त करता है।
    • mNeVA मोबाइल ऐप (एंड्रॉइड/iOS) विधायी डेटा तक 24x7 पहुँच प्रदान करता है।
  • महत्त्व: इस पहल से प्रतिवर्ष 3-5 टन कागज़ की बचत होगी, जिससे डिजिटल इंडिया, गो ग्रीन और सुशासन को बढ़ावा मिलेगा तथा यह संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्यों (SDG) के अनुरूप भी है।

और पढ़ें: डिजिटल इंडिया पहल के नौ वर्ष 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2