ध्यान दें:



डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

बिहार में भारत की पहली मोबाइल ई-वोटिंग

  • 01 Jul 2025
  • 3 min read

स्रोत:  द हिंदू

बिहार, सी-डैक द्वारा विकसित E-SECBHR ऐप का उपयोग करके नगरपालिका चुनावों में मोबाइल फोन-आधारित ई-वोटिंग का संचालन करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया। इस पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों के लिये मतदान की पहुँच में सुधार करना है। 

  • सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये प्रणाली में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी, फेशियल रिकॉग्निशन (Facial Recognition), बायोमेट्रिक स्कैनिंग, मतदाता पहचान-पत्र सत्यापन, तथा प्रति मोबाइल नंबर 2 मतदाता की सीमा तय की गई है।

हालिया ECI चुनाव सुधार और गोपनीयता सुरक्षा

  • मतदान केंद्रों के CCTV फुटेज तक सार्वजनिक पहुँच पर प्रतिबंध:  भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाता गोपनीयता और सुरक्षा का हवाला देते हुए मतदान केंद्रों के CCTV, वेबकास्ट और वीडियोग्राफी फुटेज तक सार्वजनिक पहुँच को प्रतिबंधित कर दिया है। 

नए नियमों के अनुसार:

  • परिणाम घोषित होने के 45 दिन बाद फुटेज को नष्ट करना अनिवार्य है, जब तक कि कोई याचिका दायर न की गई हो।
  • फुटेज केवल चुनाव याचिका की सुनवाई कर रहे उच्च न्यायालय में ही प्रस्तुत की जा सकती है और कोई अन्य प्राधिकारी या व्यक्ति इसे प्राप्त नहीं कर सकता, क्योंकि इसे सार्वजनिक रूप से जारी करने से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 128 (मतदान की गोपनीयता) तथा मतपत्र की गोपनीयता को बरकरार रखने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के प्रति उल्लंघन हो सकता है।
    • ECI ने स्पष्ट किया कि वीडियोग्राफी कानूनी रूप से अनिवार्य नहीं है और इसका उपयोग केवल आंतरिक प्रबंधन उपकरण के रूप में किया जाता है।
  • दिसंबर 2024 में चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 93(2)(a) में संशोधन करके CCTV और इलेक्ट्रॉनिक फुटेज को सार्वजनिक निरीक्षण से बाहर रखा गया।
  • नए मतदाता-अनुकूल उपाय: 5 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों में, ECI ने पारदर्शिता और मतदाता सुविधा में सुधार के लिये नई पहल की शुरुआत की, जिनमें शामिल हैं:
  • मतदाताओं के लिये मोबाइल जमा सुविधा
  • ECINET ऐप के माध्यम से वास्तविक समय में मतदाता मतदान की रिपोर्टिंग
  • 100% वेबकास्टिंग (एक स्टेशन को छोड़कर)
  • सभी पीठासीन अधिकारियों के लिये व्यक्तिगत मॉक पोल प्रशिक्षण
  • लगभग 20 वर्षों में पहली बार मतदाता सूची में संशोधन के लिये विशेष सारांश संशोधन (SSR) का आयोजन किया गया।

Electoral_Reforms

और पढ़ें: भारत में चुनाव सुधार

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2