दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स



रैपिड फायर

भारत-नीदरलैंड संयुक्त व्यापार और निवेश समिति (JTIC)

  • 23 Dec 2025
  • 12 min read

स्रोत: PIB

भारत और नीदरलैंड ने द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को और अधिक गहरा करने के लिये 'भारत-नीदरलैंड संयुक्त व्यापार और निवेश समिति' (JTIC) की स्थापना की है।

  • इसका उद्देश्य व्यापारिक बाधाओं की पहचान कर उन्हें समाप्त करना तथा विशेष रूप से MSME के लिये द्विपक्षीय निवेश को बढ़ावा देना है।
  • इसका उद्देश्य तकनीकी जानकारी और प्रौद्योगिकीय नवाचार के हस्तांतरण सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाना भी है 

भारत और नीदरलैंड के संबंध

  • व्यापार और आर्थिक साझेदारी: नीदरलैंड भारत का 11वाँ सबसे बड़ा वैश्विक व्यापारिक भागीदार है तथा यूरोपीय संघ (US) में सबसे बड़ा भागीदार है, जिसके साथ द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2023-24 में 27.34 बिलियन अमेरिकी डॉलर का था और भारत के लिये 17.39 बिलियन अमेरिकी डॉलर का अधिशेष था।
  • प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्र: जल, कृषि एवं स्वास्थ्य (WAH) तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं, इनके साथ-साथ प्रौद्योगिकी और नवाचार भी शामिल हैं।
  • नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु कार्रवाई: ग्रीन हाइड्रोजन सहयोग, समुद्री सहयोग और हरित डिजिटल समुद्री गलियारा, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, अनुकूलन पर वैश्विक आयोग (GCA) और आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन (CDRI)
  • इंडो-पैसिफिक अभिसरण: नीदरलैंड्स के इंडो-पैसिफिक दिशा-निर्देश (2020) में भारत को एक प्रमुख साझेदार के रूप में पहचाना गया है।
  • नीदरलैंड की भौगोलिक स्थिति: यह पश्चिमी यूरोप में स्थित है तथा बेल्ज़ियम और जर्मनी से घिरा हुआ है। यह यूरोपीय संघ का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश है।

और पढ़ें: भारत और नीदरलैंड संबंध

close
Share Page
images-2
images-2