जयपुर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 7 अक्तूबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

ईस्टर्न ब्रिज अभ्यास

  • 13 Sep 2024
  • 1 min read

स्रोत: पी.आई.बी

भारतीय वायु सेना (IAF)और रॉयल ओमान वायु सेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ईस्टर्न ब्रिज’ का 7 वाँ संस्करण ओमान के मसीरा एयर बेस में आयोजित हो रहा है

  • इसमें जटिल हवाई युद्धाभ्यास, हवा-से-हवा और हवा-से-ज़मीन पर होने वाले ऑपरेशन एवं लॉजिस्टिक समन्वय शामिल होंगे।
    • इसका पहला संस्करण वर्ष 2009 में ओमान के थुमरैत में दोनों वायु सेनाओं के बीच आयोजित किया गया था।
  • ओमान के साथ भारत के अन्य सैन्य अभ्यास:
    • नसीम अल-बहर : भारतीय नौसेना और रॉयल ओमान एयर फोर्स के बीच।
    • अल नजाह : भारतीय सेना और ओमान रॉयल फोर्स के बीच।
  • ओमान की स्थिति: ओमान, होर्मुज़ जलडमरूमध्य के प्रवेश द्वार के निकट अपनी रणनीतिक स्थिति तथा अरब सागर के ऊपर स्थित होने के कारण पश्चिम एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का एक महत्त्वपूर्ण साझेदार है।

OMAN

अधिक पढ़ें: भारत-ओमान रणनीतिक वार्ता

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2