इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

एमी अवार्ड्स

  • 24 Nov 2023
  • 5 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में हास्य कलाकार वीर दास नेटफ्लिक्स पर प्रसारित अपने विशेष स्टैंड अप कॉमेडी शो 'वीर दास: लैंडिंग ऑन मंडे' के लिये सर्वश्रेष्ठ हास्य सीरीज़ श्रेणी में एमी अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने और इस सम्मान को उन्होंने अपने देश भारत को समर्पित किया।

  • फिल्म निर्माता एकता कपूर अंतर्राष्ट्रीय एमी निदेशालय पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला फिल्म निर्माता बनीं, यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय टेलीविज़न में उत्कृष्ट योगदान के लिये व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाता है।

एमी पुरस्कार क्या हैं?

  • परिचय:
    • एमी अवार्ड्स टेलीविज़न और उभरते मीडिया प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिये दिये जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं।
    • "एमी" शब्द का कोई विशिष्ट अर्थ नहीं है, यह पुरस्कार के नाम के रूप में कार्य करता है।
      • मूल रूप से इसका शब्द "इम्मी" था, जो टेलीविज़न के तकनीकी विकास में महत्त्वपूर्ण इमेज-ऑर्थिकॉन कैमरा ट्यूब से लिया गया था।
    • इसे"स्त्रीवाचक" बनाने के लिये "इम्मी" शब्द को “एमी” के रूप में संशोधित किया गया, जो "विज्ञान के इलेक्ट्रॉन को ऊपर उठाते हुए दर्शायी गई कला की देवी" का प्रतीक है।

  • एमी अवार्ड्स की शुरुआत:
    • इसकी कल्पना वर्ष 1948 में की गई, पहला एमी अवार्ड्स समारोह का उद्घाटन 25 जनवरी, 1949 को हुआ।
      • इसमें सर्वाधिक उत्कृष्ट टेलीविज़न व्यक्तित्व और सर्वाधिक लोकप्रिय टेलीविज़न कार्यक्रम की मान्यता सहित छह पुरस्कार प्रदान किये गए।
  • एमी अवार्ड्स के विभिन्न प्रकार:
    • अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स के अलावा, जो विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय शो के लिये हैं, एम्मीज़ की अतिरिक्त श्रेणियाँ हैं जिन्हें सामान्यतः "एम्मीज़" के रूप में पहचाना जाता है।
      • प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स:
        • ऑनर टेलीविज़न शो केवल अमेरिका में निर्मित होते हैं और प्राइमटाइम के दौरान प्रसारित होते हैं।
      • डे-टाइम एमी अवार्ड्स:
        • डे-टाइम के दौरान प्रसारित उत्कृष्ट अमेरिकी शो को मान्यता देना।
      • खेल एमी पुरस्कार:
        • खेल प्रोग्रामिंग में उपलब्धियों का सम्मान।
      • समाचार और वृत्तचित्र एमी पुरस्कार:
        • समाचार, वृत्तचित्र और सार्वजनिक मामलों की प्रोग्रामिंग में उत्कृष्टता को स्वीकार करना।
      • प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग एमी पुरस्कार:
        • प्रसारण प्रौद्योगिकी में प्रगति का उत्सव मनाना।
      • क्षेत्रीय एमी पुरस्कार:
        • क्षेत्रीय टेलीविज़न बाज़ारों पर ध्यान केंद्रित करना, राज्य-दर-राज्य प्रोग्रामिंग, स्थानीय समाचार और स्थानीय रूप से निर्मित शो को शामिल करना।
  • पुरस्कार देने वाली संस्थाएँ:
    • एमी पुरस्कार तीन सहयोगी संगठनों द्वारा प्रस्तुत किये जाते हैं, जिनमें से प्रत्येक विशिष्ट श्रेणियों की देख-रेख करते हैं:
      • टेलीविज़न अकादमी: यह प्राइमटाइम एमी पुरस्कारों का प्रबंधन करती है।
      • राष्ट्रीय टेलीविज़न कला एवं विज्ञान अकादमी: डे-टाइम, खेल, समाचार और वृत्तचित्र श्रेणियों की देख-रेख करती है।
      • नेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज़: यह डे-टाइम, खेल, समाचार तथा वृत्तचित्र (Documentary) संबंधी श्रेणियों से संबंधित है।
      • इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज़: इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स से संबंधित है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2