प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 10 जून से शुरू :   संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

चगास रोग

  • 30 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: विश्व स्वास्थ्य संगठन 

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation- WHO) ने उस अल्पज्ञात रोग के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिये 14 अप्रैल, 2024 को विश्व चगास रोग दिवस मनाया, जो विशेषतः लैटिन अमेरिका में लाखों लोगों को प्रभावित करता है, वर्ष 2024 का विषय "चागास रोग से निपटना: जल्दी पता लगाएँ और जीवन की देखभाल करें" है।

  • WHO के अनुसार, चगास रोग को "मूक या मौन रोग" के रूप में भी जाना जाता है, यह एक संक्रामक परजीवी रोग है जो 6-7 मिलियन लोगों को संक्रमित करता है और प्रत्येक वर्ष विश्व भर में लगभग 12,000 लोगों की मृत्यु का कारण बनता है।
    • यह ट्रिपैनोसोमा क्रूज़ी नामक प्रोटोजोआ परजीवी के कारण होता है।
    • यह जन्मजात संचरण, रक्त आधान, अंग प्रत्यारोपण, संक्रमित कीड़ों के मल से दूषित कच्चे भोजन के सेवन या आकस्मिक प्रयोगशाला जोखिम के माध्यम से भी हो सकता है।
    • यह संक्रमित मनुष्यों या जानवरों के साथ आकस्मिक संपर्क से नहीं फैल सकता है।
  • यह रोग बुखार, सिरदर्द, चकत्ते, सूजन संबंधी गाँठें, मतली या डायरिया और मांसपेशियों या पेट में दर्द के रूप में प्रकट होता है।
  • चगास रोग के लिये वर्तमान में कोई टीका उपलब्ध नहीं है, परंतु  एंटीपैरासिटिक दवाएँ बेंज़निडाज़ोल और निफर्टिमॉक्स इस रोग का उपचार कर सकती हैं।

और पढ़ें: विश्व चगास रोग दिवस

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2