ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

पर्यटन क्षेत्र में क्रिप्टो आधारित भुगतान को अपनाने वाला पहला देश भूटान

  • 16 May 2025
  • 3 min read

स्रोत: एफई

भूटान बिनेंस पे (Binance Pay) और भूटान के डीके बैंक (DK Bank) के साथ साझेदारी में राष्ट्रीय क्रिप्टोकरेंसी पर्यटन भुगतान प्रणाली शुरू करने वाला पहला देश बन गया है, जो क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करके पूरी तरह से कैशलेस यात्रा को सक्षम बनाता है।

  • यह प्रणाली बिनेंस कॉइन (BNB), बिटकॉइन (BTC) और यूएसडी कॉइन (USDC) जैसी 300 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी को समर्थन देती है, जो क्यूआर कोड आधारित रीयल-टाइम भुगतान की सुविधा प्रदान करती है।
  • इस पहल का उद्देश्य लेनदेन लागत को कम करना, पर्यटन को बढ़ावा देना और भूटान में वित्तीय समावेशन को बेहतर बनाना है।

क्रिप्टोकरेंसी:

  • क्रिप्टोकरेंसी एक विकेंद्रीकृत डिजिटल या आभासी मुद्रा है, जिसमे क्रिप्टोग्राफी का उपयोग किया जाता है। लेन-देन ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके सार्वजनिक बहीखाते में दर्ज किये जाते हैं और कंप्यूटर के वैश्विक नेटवर्क द्वारा बनाए रखे जाते हैं। 
  • क्रिप्टोकरेंसी के साथ लेनदेन ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके सार्वजनिक डिजिटल खाताबही पर किया जाता है। यह बही-खाता वैश्विक स्तर पर कंप्यूटरों के एक नेटवर्क द्वारा बनाकर रखा जाता है
    • उदाहरण: बिटकॉइन, एथेरियम और लाइटकॉइन।
  • भारत में क्रिप्टोकरेंसी विधिक मुद्रा नहीं है, लेकिन प्रतिबंधित भी नहीं है। 

भूटान:

  • भूटान (राजधानी थिम्पू), जिसे "लैंड ऑफ थंडर ड्रैगन" भी कहा जाता है, भारत और चीन के बीच स्थित एक हिमालयी देश है।
  • वर्ष 376 किलोमीटर से अधिक लंबी मानस नदी भूटान की सबसे लंबी नदी है जो भारत के साथ सीमा करती है।
  • भूटान विश्व का पहला कार्बन-तटस्थ देश है, जो ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस (GNH) को सकल घरेलू उत्पाद से अधिक प्राथमिकता देता है।

About_Cryptocurrency

और पढ़ें: भारत-भूटान संबंध और उप-राष्ट्रीय कूटनीति, संतुलित क्रिप्टोकरेंसी विनियमन की आवश्यकता

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2