इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


अंतर्राष्ट्रीय संबंध

ऊष्मा-प्रतिरोधी: भविष्य की गायें

  • 03 Jul 2017
  • 3 min read

संदर्भ
अमेरिका के फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ‘आनुवंशिक रूप से संशोधित’ (Genetically Modified) भविष्य की गायों की नस्ल विकसित करने की दिशा में शोध कर रहे है। इन गायों में अधिक गर्मी सहन करने और गर्म वातावरण के साथ अपने आप को अनुकूलित करने की बेहतर क्षमता होगी।

महत्त्वपूर्ण बिंदु

  • विश्व में आधे से अधिक मवेशी गर्म और आर्द्र वातावरण में ही निवास करते हैं। इनमें से अकेले अमेरिका में लगभग 40% गायें (विभिन्न औद्योगिक उपयोग हेतु) निवास करती हैं।
  • शोधकर्त्ताओं द्वारा ‘जीनोमिक टूल’ (Genomic Tools) का उपयोग ऐसे मवेशियों का उत्पादन करने में किया जा रहा है जो गर्म वातावरण में रहने और उच्च गुणवत्ता वाली बीफ का उत्पादन करने में सक्षम हों।
  • वैज्ञानिक और अधिक गर्मी सहन करने वाली ब्रंगुस (Brangus) गायों पर अध्ययन कर रहे हैं। इस गाय को एंगुस और बराहमन (Brahman) के बीच क्रॉस ब्रीडिंग द्वारा उत्पन्न किया जाएगा।
  • वैज्ञानिक डी.एन.ए. खंडों (DNA segments) के अध्ययनों के माध्यम से यह पता लगा रहे हैं कि डी.एन.ए. का कौन सा भाग शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिये महत्त्वपूर्ण होता है। इसी आधार पर इन गायों नस्लों को विकसित किया जाएगा|
  • शोधकर्त्ता ऐसे ज्ञान एवं उपकरणों को विकसित करना चाहते हैं जो पशु उद्योग के लिये ऊष्मा प्रतिरोधिता बढ़ाने में सहायक हो सकें।
  • शोधकर्त्ता पशुओं की उत्पादकता, प्रजनन क्षमता और मांस की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में भी कार्य कर रहें हैं।
  • यह शोध जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने के लिये एक शक्तिशाली नया दृष्टिकोण प्रदान करेगा और भविष्य में जलवायु-स्मार्ट मवेशियों के विकास में सहायता करेगा।
  • इसका मुख्य लक्ष्य ऊष्मा-प्रतिरोधी मवेशियों के जेनेटिक प्रकार की खोज करना है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2