दृष्टि आईएएस अब इंदौर में भी! अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें |   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली न्यूज़


भारत-विश्व

बांग्लादेश में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन

  • 11 Sep 2018
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी तथा त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री श्री बिप्‍लव कुमार देव ने संयुक्‍त रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये बांग्‍लादेश में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु

  • उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्‍ली और ढाका से इस कार्यक्रम से जुड़े।
  • इन तीन परियोजनाओं में बांग्‍लादेश के भेरामारा तथा भारत के बहरामपुर के बीच मौजूदा पारेषण लाइन के ज़रिये बांग्‍लादेश को 500 मेगावाट की अतिरिक्‍त बिजली की आपूर्ति, अखौरा और अगरतला के बीच रेल संपर्क तथा बांग्‍लादेश रेलवे के कुलोरा-शाहबाजपुर सेक्शन को बहाल किया जाना शामिल है।
  • उन्‍होंने कहा कि पड़ोसी देशों के नेताओं को अपने संबंध पड़ोसियों की तरह रखना चाहिये और इसके लिये किसी प्रोटोकॉल के दवाब में आए बिना एक-दूसरे के यहाँ अक्‍सर आना-जाना चाहिये।
  • इससे पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री हाल के दिनों में बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री से काठमांडू में हुई बिम्‍सटेक की बैठक, शान्ति निकेतन और लंदन में राष्‍ट्रमंडल देशों की बैठक सहित कई अवसरों पर भी मिल चुके हैं।
  • उन्‍होंने कहा कि बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री और उनके बीच हाल के दिनों में हुई कई मुलाकातें पड़ोसी देशों के बीच निकटता का प्रमाण है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 की अपनी बांग्‍लादेश यात्रा के दौरान ही प्रधानमंत्री ने बांग्‍लादेश को 500 मेगावाट अतिरिक्‍त बिजली की आपूर्ति करने का फैसला लिया था।
  • यह काम पश्चिम बंगाल और बांग्‍लादेश के बीच मौजूद पारेषण लाइन के ज़रिये किया जाएगा और इस कार्य में पश्चिम बंगाल सहयोग दे रहा है।
  • उन्‍होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा हो जाने से अब भारत से बांग्‍लादेश को 16 गीगावॉट बिजली की आपूर्ति हो रही है।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 2021 तक बांग्‍लादेश को एक मध्‍यम आय वाला देश बनाने तथा 2041 तक एक विकसित राष्‍ट्र के रूप में बदलने के बांग्‍लादेश के लक्ष्य की सराहना की।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow