राजस्थान Switch to English
कोटा में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा
चर्चा में क्यों?
हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने राजस्थान के कोटा में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिये सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है।
मुख्य बिंदु
- हवाई अड्डे के बारे में:
- प्रस्तावित हवाई अड्डा न केवल कोटा शहर- जिसे एक प्रमुख शिक्षा और औद्योगिक केंद्र के रूप में जाना जाता है- बल्कि व्यापक हाड़ौती क्षेत्र को भी सेवा प्रदान करेगा।
- इससे बूंदी, बारां और झालावाड़ जैसे ज़िलों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
- इस परियोजना से क्षेत्र के हज़ारों छात्रों, व्यवसायियों और निवासियों के लिये यात्रा सुगम होगी और अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिलेगी।
- हवाई अड्डे का विकास रोज़गार सृजन, निवेश आकर्षण और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा, जिससे स्थानीय विकास को गति मिलेगी।
- यह परियोजना केंद्र सरकार की "उड़ान योजना (UDAN)" तथा विकासशील भारत में परिवहन ढाँचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक ठोस कदम है।
- ग्रीनफील्ड परियोजना (Greenfield Project):
- ‘ग्रीनफील्ड परियोजना’ का तात्पर्य ऐसी परियोजना से है, जिसमें किसी पूर्व कार्य/परियोजना का अनुसरण नहीं किया जाता है। अवसंरचना में अप्रयुक्त भूमि पर तैयार की जाने वाली परियोजनाएँ जिनमें मौजूदा संरचना को फिर से तैयार करने या ध्वस्त करने की आवश्यकता नहीं होती है, उन्हें ‘ग्रीन फील्ड परियोजना’ कहा जाता है।