दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

विंग्स इंडिया 2026

  • 29 Jan 2026
  • 12 min read

चर्चा में क्यों?

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन कार्यक्रम ‘विंग्स इंडिया 2026’ जनवरी 2026 में हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर आयोजित होगा।

मुख्य बिंदु:

  • थीम: इसका थीम है—“भारतीय विमानन: भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना - डिज़ाइन से तैनाती तक, विनिर्माण से रखरखाव तक, समावेशिता से नवाचार तक और सुरक्षा से स्थिरता तक।”
  • कार्यक्रम का स्वरूप: विंग्स इंडिया 2026 एक वैश्विक नागरिक उड्डयन प्रदर्शनी और सम्मेलन है, जिसमें हवाई अड्डे, एयरलाइंस, विनिर्माण, MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल) तथा लॉजिस्टिक्स सहित संपूर्ण विमानन मूल्य शृंखला को शामिल किया गया है।
  • भारत के विमानन क्षेत्र की वृद्धि: यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि, विमानों की संख्या में बढ़ोतरी और हवाई अड्डा अवसंरचना के विस्तार के साथ विश्व के सबसे तेज़ी से बढ़ते नागरिक उड्डयन बाज़ारों में उभरा है।
    • विंग्स इंडिया 2026 क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देता है, जो UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) योजना का मुख्य उद्देश्य है।
  • मुख्य फोकस: यह आयोजन विमान निर्माण, MRO और एयरोस्पेस घटक उत्पादन को प्रोत्साहित करने पर बल देता है।
    • सत्रों में हवाई अड्डों और अवसंरचना, विमान लीज़िंग, एयर कार्गो, ड्रोन, उन्नत वायु गतिशीलता, प्रशिक्षण तथा विमानन क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी।
  • सततता पहल: सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF), ग्रीन एयरपोर्ट्स तथा डिजिटल और पर्यावरण-अनुकूल विमानन प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर विशेष ज़ोर दिया गया है।

और पढ़ें:  UDAN योजना, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल

close
Share Page
images-2
images-2