दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

'नशा मुक्त परिसर' अभियान का उद्घाटन

  • 14 Jan 2026
  • 10 min read

चर्चा में क्यों?

उप-राष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने 11 जनवरी, 2026 को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में ‘नशा मुक्त परिसर अभियान’ का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु:

  • विज़न: यह अभियान नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य शिक्षा संस्थानों में युवाओं के बीच मादक पदार्थों के सेवन को रोकना है।
  • रणनीति: इसमें छात्र-नेतृत्व वाले ‘एंटी-ड्रग क्लब’ का गठन और विश्वविद्यालय स्वास्थ्य प्रणाली में काउंसलिंग सेवाओं का समावेश शामिल है।
  • उप-राष्ट्रपति का संबोधन: उन्होंने ज़ोर दिया कि विकसित भारत @2047 तभी संभव है जब युवा स्वस्थ, अनुशासित और नशे से मुक्त हों।
  • शुरू किये गए प्लेटफॉर्म: इस अभियान के तहत एक समर्पित ई-प्रतिज्ञा प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया, ताकि पूरे देश के छात्र नशा मुक्त परिसर के लिये प्रतिज्ञा ले सकें।
  • नशा मुक्त भारत अभियान: इसे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने लॉन्च किया तथा  यह भारत के 272 सबसे संवेदनशील ज़िलों पर केंद्रित है।
  • अनुच्छेद 47: भारत का संविधान (राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत) राज्य को निर्देश देता है कि मादक पेय और ड्रग्स के सेवन पर रोक लगाने का प्रयास करे।
  • NCB की भूमिका: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इन कैंपस अभियानों को तकनीकी सहायता प्रदान करता है ताकि शैक्षणिक क्षेत्रों के आसपास स्थानीय आपूर्ति शृंखलाओं का पता लगाकर उन्हें समाप्त किया जा सके।
close
Share Page
images-2
images-2