लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

झारखंड

उदयन माने बने पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चौंपियन

  • 20 Dec 2021
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

19 दिसंबर, 2021 को ओलंपियन उदयन माने ने पीजीटीआई की टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप जीतते हुए 2020-21 सत्र के लिये पीजीटीआई ऑर्डरऑफ मेरिट खिताब हासिल किया।

प्रमुख बिंदु 

  • दो बार के एशियाई टूर विजेता राशिद खान इस चैंपियनशिप में उपविजेता रहे।
  • यह चैंपियनशिप 16 से 19 दिसंबर, 2021 तक जमशेदपुर में बेलडीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित की गई थी।
  • माने को 22,50,000 रुपए की पुरस्कार राशि मिली और उन्होंने सीजन की कमाई के आधार पर मेरिट सूची में करणदीप कोचर और चिक्कारंगप्पा को पीछे छोड़ दिया।
  • गौरतलब है कि उदयन ने इससे पहले जमशेदपुर में 2019 टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप भी जीती थी। उन्होंने 2020-21 सीजन के दौरान चार खिताब जीते हैं। यह उनका 12वाँ पीजीटीआई खिताब है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2