दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:


State PCS Current Affairs


राजस्थान

उदयपुर ने AI-संचालित ट्रैफिक सिस्टम लॉन्च किया

  • 14 Oct 2025
  • 17 min read

चर्चा में क्यों?

उदयपुर ने यातायात प्रबंधन में सुधार लाने के उद्देश्य से एक पायलट परियोजना के तहत व्यस्त फतेहपुरा चौराहे पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)-संचालित ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम शुरू की है।

  • इस पहल का लक्ष्य ट्रैफिक के प्रवाह को सुव्यवस्थित करना, जाम को कम करना और यात्रियों का समय बचाना है।

मुख्य बिंदु

  • परिचय: पारंपरिक ट्रैफिक लाइटों के विपरीत, जो निश्चित समय-सारिणी पर काम करती हैं, नई AI-आधारित प्रणाली/सिस्टम में हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे और सेंसर लगाए गए हैं जो वाहनों की रियल-टाइम आवाजाही की निगरानी करते हैं।
    • AI प्रणाली प्रत्येक लेन में यातायात घनत्व का लगातार विश्लेषण करती है और सिग्नल समय को स्वचालित रूप से समायोजित करती है ताकि ट्रैफिक प्रवाह को बेहतर बनाया जा सके।
    • जिन लेन में ट्रैफिक कम होता है, उन्हें कम समय के लिये ग्रीन सिग्नल दिया जाता है, जबकि भीड़भाड़ वाली लेन को लंबे समय के लिये ग्रीन सिग्नल दिया जाता है ताकि चौराहे पर वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।
    • यह प्रणाली एक मोबाइल एप्लिकेशन से भी जुड़ी हुई है, जिससे ट्रैफिक अधिकारी दूरस्थ रूप से यातायात की स्थिति की निगरानी कर सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर डेटा-आधारित समायोजन कर सकते हैं।
  • आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता: सामान्य ट्रैफिक नियंत्रण के अतिरिक्त, इस प्रणाली में साउंड सेंसर लगाए गए हैं जो एम्बुलेंस और फायर इंजन की सायरन को पहचान सकते हैं।
    • जब इस प्रकार के सायरन का पता चलता है, तो AI तुरंत संबंधित सिग्नल को हरा कर देता है, जिससे आपातकालीन वाहन बिना किसी विलंब के चौराहे से गुजर सकते हैं और यह सुविधा आपात स्थितियों में प्रतिक्रिया समय को सुधारने के उद्देश्य से बनाई गई है।
  • डेटा-आधारित शहरी गतिशीलता: तत्काल जाम प्रबंधन के अतिरिक्त, यह AI प्रणाली पूरे दिन यातायात डेटा एकत्र और रिकॉर्ड करती है। ये जानकारी शहर के अधिकारियों को दीर्घकालिक ट्रैफिक पैटर्न का विश्लेषण करने और अधिक प्रभावी प्रबंधन रणनीतियाँ विकसित करने में सहायता करेगी।
    महत्त्व: यदि फतेहपुरा ट्रायल प्रभावी सिद्ध होता है, तो उदयपुर का शहर के अन्य प्रमुख चौराहों पर इसी प्रकार की AI-आधारित प्रणालियों को लागू करने की योजना है। यह स्मार्ट और डेटा-संचालित शहरी गतिशीलता की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा।
close
Share Page
images-2
images-2