हरियाणा
स्विस मिलिट्री का हरियाणा में निवेश
- 07 May 2024
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
ग्लोबल लाइफस्टाइल ब्रांड स्विस मिलिट्री ने घोषणा की है कि वह 56.5 करोड़ रुपए के शुरुआती निवेश के साथ हरियाणा में अपनी पहली पूर्ण स्वामित्व वाली विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी।
मुख्य बिंदु:
- कंपनी की योजना हरियाणा के फरीदाबाद में लगेज एंड ट्रेवल गियर के लिये अपनी पहली पूर्ण स्वामित्व वाली विनिर्माण इकाई स्थापित करने की है।
- 1.21 एकड़ में फैले और लगभग 85,000 वर्ग फुट के निर्मित क्षेत्र में प्रस्तावित संयंत्र की उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 10 लाख होगी।
- विनिर्माण इकाई को 8 महीने के भीतर 31 दिसंबर, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
- घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय अवकाश तथा व्यावसायिक यात्रा में प्रभावशाली रूप से वापसी के साथ कंपनी को लगेज एंड ट्रेवल गियर हिस्से में जबरदस्त वृद्धि हुई है।
- स्विस मिलिट्री का यह नया उद्यम 'मेक इन इंडिया' पहल का हिस्सा होने के साथ-साथ भारत और विदेशों में विस्तार के भविष्य के दृष्टिकोण से जुड़ा है।
मेक इन इंडिया पहल
- वर्ष 2014 में लॉन्च किये गए मेक इन इंडिया का मुख्य उद्देश्य देश को एक अग्रणी वैश्विक विनिर्माण और निवेश गंतव्य में बदलना है।
- इसका नेतृत्त्व उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade- DPIIT), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।
- यह पहल पूरे विश्व के संभावित निवेशकों और भागीदारों को 'न्यू इंडिया' की विकास गाथा में भाग लेने हेतु एक खुला निमंत्रण है।
- मेक इन इंडिया 2.0 के तहत 27 क्षेत्रों में मेक इन इंडिया ने पर्याप्त उपलब्धियांँ हासिल की हैं। इनमें विनिर्माण और सेवाओं के रणनीतिक क्षेत्र भी शामिल हैं