राजस्थान
राजस्थान का iStart पोर्टल
- 18 Nov 2025
- 11 min read
चर्चा में क्यों?
राजस्थान सरकार ने घोषणा की कि iStart पोर्टल राज्य की स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का एक प्रमुख प्रवर्तक बन चुका है, जिसमें 7,100 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हैं और 1,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश सुनिश्चित किये गए हैं।
मुख्य बिंदु
- iStart राजस्थान सरकार का प्रमुख स्टार्टअप प्रोत्साहन कार्यक्रम है, जिसे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DOIT&C) के माध्यम से संचालित किया जाता है।
- यह स्टार्टअप पंजीकरण, इनक्यूबेशन, फंडिंग, मेंटरशिप और बाज़ार पहुँच के लिये एक सिंगल-विंडों ऑनलाइन प्लेटफोर्म प्रदान करता है।
- कार्यक्रम हरित प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, सेवाएँ, मोबाइल/IoT और स्थानीय चुनौती सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को कवर करता है।
- इनक्यूबेशन सहायता iStart Nest Center और Technohub, जयपुर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है, जिसमें निःशुल्क कार्यस्थल, इंटरनेट कनेक्टिविटी, हार्डवेयर संसाधन तथा मेंटरशिप शामिल हैं।
- वित्तीय प्रोत्साहनों में विचार-स्तर अनुदान, प्रारंभिक वित्तपोषण, सरल ऋण और इक्विटी निवेश शामिल हैं, साथ ही महिला नेतृत्व वाले तथा ग्रामीण स्टार्टअप्स को अतिरिक्त प्राथमिकता दी जाती है।
- इस पारिस्थितिकी तंत्र में स्टार्टअप्स की निवेश तत्परता का आकलन करने के लिये QRATE रेटिंग प्रणाली और प्रारंभिक चरण के उद्यमों के लिये बाज़ार में प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु सरकारी खरीद के प्रावधान भी शामिल हैं।
- पोर्टल के माध्यम से स्टार्टअप गतिविधियों द्वारा राज्य में 42,500 से अधिक रोज़गार सृजित हुए हैं।