राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
नोवाक जोकोविच ने 400वीं ग्रैंड स्लैम मैच जीत हासिल की
- 30 Jan 2026
- 11 min read
चर्चा में क्यों?
सर्बिया के टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में यह उपलब्धि हासिल करते हुए ग्रैंड स्लैम एकल मुकाबलों में 400 जीत दर्ज करने वाले टेनिस इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए।
मुख्य बिंदु:
- अद्वितीय रिकॉर्ड: वह टेनिस इतिहास में इस मुकाम तक पहुँचने वाले एकमात्र पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रोजर फेडरर (369 जीत) और राफेल नडाल (314 जीत) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
- ऑस्ट्रेलियन ओपन में रिकॉर्ड: उन्होंने तीसरे दौर में बॉटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प को सीधे सेटों में हराकर यह उपलब्धि हासिल की, जो उनके शानदार करियर में एक और अध्याय जोड़ता है।
- फेडरर के ऑस्ट्रेलियन ओपन रिकॉर्ड की बराबरी: इस जीत के साथ, जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में 102 मैच जीत के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली, जो टूर्नामेंट में उनकी दीर्घायु को दर्शाता है।
- ग्रैंड स्लैम विरासत: पहले से ही 24 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जोकोविच ओपन युग में अपने रिकॉर्ड को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं, जो उनकी असाधारण निरंतरता और प्रभुत्व को प्रदर्शित करता है।
- टेनिस में महत्त्व: 400 जीत का यह पड़ाव चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में लंबे समय तक उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतीक है और उन्हें सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में स्थापित करता है।
- सतहों पर बहुमुखी प्रतिभा: इस जीत के साथ, वह तीनों ग्रैंड स्लैम सतहों- हार्ड कोर्ट (ऑस्ट्रेलियन ओपन, US ओपन), ग्रास कोर्ट (विंबलडन) और क्ले कोर्ट (फ्रेंच ओपन) पर 100 या उससे अधिक मैच जीत दर्ज करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए।