दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

माइक्रोसॉफ्ट ने माईया 200 AI चिप्स लॉन्च किये

  • 30 Jan 2026
  • 12 min read

चर्चा में क्यों?

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी दूसरी पीढ़ी की AI चिप माईया 200 (Maia 200) लॉन्च की है, जो बड़े पैमाने पर AI कार्यभार के लिये कस्टम AI सिलिकॉन विकसित करने की कंपनी की रणनीति में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

मुख्य बिंदु:

  • निर्माण: TSMC की 3nm प्रक्रिया तकनीक से निर्मित, जिसमें 140 बिलियन से अधिक ट्रांजिस्टर शामिल हैं।
  • प्रदर्शन: 4-बिट प्रिसीजन (FP4) में 10+ petaFLOPS और 8-बिट प्रिसीजन (FP8) में लगभग 5 petaFLOPS प्रदान करता है।
  • मेमोरी संरचना: डेटा मूवमेंट की बाधाओं को कम करने के लिये 216GB HBM3e (हाई बैंडविड्थ मेमोरी) के साथ 7 TB/s बैंडविड्थ तथा 272MB ऑन-डाई SRAM से लैस है।
  • नेटवर्किंग: स्वामित्व वाले फैब्रिक्स के बजाय मानक ईथरनेट पर आधारित दो-स्तरीय स्केल-अप डिज़ाइन का उपयोग करता है, जो 6,144 तक एक्सेलेरेटर वाले क्लस्टरों को समर्थन देता है।
  • वर्टिकल इंटीग्रेशन: माइक्रोसॉफ्ट गूगल (TPU) और अमेज़न (Trainium) की तरह कस्टम हार्डवेयर डिज़ाइन कर रहा है, ताकि एनवीडिया पर निर्भरता घटाई जा सके और परिचालन लागत कम की जा सके।
  • आर्थिक दक्षता: यह चिप मौजूदा प्रणालियों की तुलना में प्रति-डॉलर प्रदर्शन में 30% का सुधार प्रदान करती है।
  • सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम ( ‘ट्राइटन’ लाभ ): माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI के साथ विकसित किया गया ट्राइटन कंपाइलर एनवीडिया के मालिकाना CUDA सॉफ्टवेयर के खुले-स्रोत विकल्प के रूप में जारी किया है, जिससे डेवलपर्स के लिये अपनाने की बाधाएँ कम हों।
  • रणनीतिक महत्त्व: यह माइक्रोसॉफ्ट की तीसरे-पक्ष सिलिकॉन प्रदाताओं पर निर्भरता घटाने और AI परिचालन लागत को नियंत्रित करने की दिशा में प्रयासों को दर्शाता है।
close
Share Page
images-2
images-2