दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें

State PCS Current Affairs



राजस्थान

हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा) एवं इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के मध्य एमओयू

  • 15 Nov 2022
  • 6 min read

चर्चा में क्यों?

14 नवंबर, 2022 को हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा) एवं भारत सरकार के अंकेक्षण एवं लेखा विभाग के मध्य सिविल सेवा व राजकीय अधिकारियों की क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करने एवं बढ़ावा देने हेतु एमओयू हुआ।

प्रमुख बिंदु 

  • हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक व अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशिक्षण सुधांश पंत व अंकेक्षण एवं लेखा विभाग के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के महानिदेशक आशुतोष जोशी ने एचसीएम रीपा परिसर में इस पाँच वर्षीय MoU पर हस्ताक्षर किये।
  • दोनों प्रशिक्षण संस्थान इस पाँच वर्ष की अवधि में विभिन्न अनुसंधान योजना (Research Projects), संकाय सहयोग, लोक प्रशासन व सुशासन से जुड़े हुए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने तथा आपसी सहमति से अन्य कार्यक्रम आयोजित करने में आपसी सहयोग करेंगे।
close
Share Page
images-2
images-2
× Snow