लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

छत्तीसगढ़

मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान इकाई (MRHRU)

  • 01 Oct 2021
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

30 सितंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा निगम (सीजीएमएससी) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले के झीट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान इकाई (MRHRU) की स्थापना हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • राज्य शासन की ओर से सीजीएमएससी के प्रबंध निदेशक कार्तिकेय गोयल और आईसीएमआर की ओर से राष्ट्रीय जनजातीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (NTHRI), जबलपुर के निदेशक डॉ. अरूप दास ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
  • इसके तहत एमआरएचआरयू चिकित्सा कर्मचारियों को बीमारियों के निदान, निगरानी, अनुसंधान और प्रशिक्षण में मदद करेगी।
  • यह मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान इकाई 2 करोड़ रुपए के निवेश से 11,000 वर्ग फुट में स्थापित की जाएगी।
  • इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि अब तक वेक्टर जनित बीमारियों के नमूने जाँच के लिये जबलपुर और अन्य राज्यों में भेजे जाते थे। अब प्रदेश में ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2