इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

पीएमएवाई शहरी में मध्य प्रदेश को मिला बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवार्ड श्रेणी में दूसरा स्थान

  • 20 Oct 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

19 अक्टूबर, 2022 को राजकोट (गुजरात) में इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवार्ड श्रेणी में देश में दूसरा स्थान और ‘पीएमएवाई अवार्ड्स-2021:150 डेज चैलेंज’में प्रदेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुल 8 श्रेणी में अवार्ड प्राप्त हुए।

प्रमुख बिंदु

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट (गुजरात) में इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का अवार्ड प्रदान किया।
  • विशेष श्रेणी अवार्ड में मध्य प्रदेश बेस्ट स्टेट फॉर कन्वर्जेंस में गुजरात के साथ, बेस्ट स्टेट फॉर कंडक्टिंग आईईसी एक्टिविटी में झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के साथ तथा बेस्ट परफॉर्मिंग एसएलटीसी में उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के साथ सह-विजेता बना है।
  • म्युनिसिपल अवार्ड (सिटी लेबल) में बेस्ट परफॉर्मिंग म्युनिसिपल अवार्ड नगरपालिक निगम देवास को द्वितीय स्थान, बेस्ट परफॉर्मिंग म्युनिसिपल काउंसिल में नगरपालिका परिषद गोहद (ज़िला भिंड) को द्वितीय और बेस्ट परफॉर्मिंग नगर पंचायत में नगर परिषद जोबट (ज़िला अलीराजपुर) को प्रथम स्थान मिला है। बेस्ट सीएलटीसी अवार्ड नगरपालिक निगम देवास, नगरपालिका परिषद गोहद और नगर परिषद जोबट को मिला है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2