मध्य प्रदेश
लोकपथ मोबाइल ऐप
- 13 Oct 2025
- 14 min read
चर्चा में क्यों?
मध्य प्रदेश सरकार ने लोकपथ मोबाइल एप्लिकेशन को सशक्त बनाने का निर्णय लिया है। यह एप्लिकेशन सार्वजनिक कार्य विभाग (PWD) के अंतर्गत मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSEDC) द्वारा विकसित किया गया है। नए अपडेट के तहत इसमें राज्य राजमार्गों के ब्लैक स्पॉट डेटा को शामिल किया जाएगा, जिससे केवल निम्नस्तरीय सड़कों की रिपोर्टिंग ही नहीं बल्कि सड़क सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्य बिंदु
- परिचय: लोकपथ मोबाइल ऐप का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2 जुलाई, 2024 को किया।
- यह ऐप नागरिकों को गड्ढों या सतह क्षति जैसी सड़क संबंधी समस्याओं की रिपोर्ट मोबाइल फोन से सीधे फोटो अपलोड करके करने की सुविधा प्रदान करता है।
- शिकायत सबमिट होने के बाद, यह स्वचालित रूप से संबंधित अधिकारी को भेजी जाती है, जिसे सात दिनों के भीतर समस्या हल करने और एप के माध्यम से की गई कार्रवाई अपडेट करने का निर्देश है।
- नए फीचर/विशेषता: उन्नत संस्करण के तहत, लोकपथ ऐप यात्रियों को PWD-निर्धारित राज्य राजमार्गों पर दुर्घटनाग्रस्त (ब्लैक स्पॉट) क्षेत्रों के संबंध में अलर्ट देगा।
- राज्य में 400 से अधिक ब्लैक स्पॉट पहचाने गए हैं, जिन्हें जल्द ही ऐप में मैप किया जाएगा।
- जबकि सरकार इन स्थानों पर इंजीनियरिंग समाधान लागू कर रही है, ऐप-आधारित अलर्ट अत्यधिक गति और जागरूकता की कमी से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में सहायता करेंगे।
- ब्लैक स्पॉट अलर्ट के अतिरिक्त, ऐप में जल्द ही यूज़र-फ्रेंडली फीचर्स जैसे कि निकटवर्ती रेस्तरां और होटलों का पता लगाना, जो यात्रा सहायता के लिये एक अधिक व्यापक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।
- महत्त्व: लोकपथ ऐप में सड़क सुरक्षा अलर्ट का समावेश सरकार के प्रौद्योगिकी और जनकल्याण को जोड़ने के प्रयास को दर्शाता है, जिससे नागरिक सड़क रख-रखाव और सुरक्षा में सक्रिय रूप से भाग ले सकें।