दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:


State PCS Current Affairs


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025

  • 13 Oct 2025
  • 13 min read

चर्चा में क्यों?

70वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025, जो 11 अक्तूबर, 2025 को EKA एरेना, अहमदाबाद में गुजरात पर्यटन के सहयोग से आयोजित किये गए, हिंदी सिनेमा में उत्कृष्टता का एक विशिष्ट उत्सव था।

मुख्य बिंदु

  • परिचय: यह समारोह शाहरुख खान और करण जौहर द्वारा होस्ट किया गया, जो 18 वर्षों के बाद फिल्मफेयर मंच पर फिर से मिले। यह आयोजन चमक-दमक और यादों का संगम था, जो सिनेमा की सात दशकों की उत्कृष्टता का उत्सव मनाने के लिये आयोजित किया गया।
    • शाम का उद्देश्य: वर्ष 2024 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का उत्सव मनाना और कई श्रेणियों में उत्कृष्टता को सम्मानित करना।
  • मुख्य जीत:लापता लेडीज़’ ने रात की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, 13 ट्रॉफियाँ जीतीं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best Film) शामिल है और इस तरह ‘गली बॉय’ (2019) का रिकॉर्ड बनाए रखा, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट थे।
    • अभिनय श्रेणियों में, अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) पुरस्कार साझा किया, जबकि आलिया भट्ट ने अपने शानदार रोल के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ट्रॉफी जीती।

टॉप इंडिविजुअल विनर्स

नाम

पुरस्कार/अवार्ड्स 

फिल्म/फिल्में  

किरण राव

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

लापता लेडीज़

शूजित सरकार

क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म

आई वांट टू टॉक

स्नेहा देसाई

बेस्ट स्क्रीनप्ले एंड बेस्ट डायलॉग


लापता लेडीज़

राम संपथ

बेस्ट म्यूज़िक एल्बम एंड बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर


लापता लेडीज़

अचिंत ठक्कर

RD बर्मन अवार्ड (संगीत में उभरती प्रतिभा)

जिगरा, मिस्टर एंड मिसेज़ माहि

ज़ीनत अमान, श्याम बेनेगल (पोस्टह्यूमसली)

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान के लिये सम्मानित

close
Share Page
images-2
images-2