ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


छत्तीसगढ़

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

  • 10 Dec 2021
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल ज़िले में आयोजित आठवें इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (आईएपीएसएम) के साउथ सेंट्रल ज़ोन सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर ज़िले में स्थित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. निर्मल वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में बेहतर तथा प्रशंसनीय कार्य करने वाले प्रोफेसर डॉ. कमलेश जैन को डॉ. एमसी मित्तल सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।
  • इस सम्मेलन में पब्लिक हेल्थ में लंबे समय तक अति-विश्वसनीय एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से चयनित विषय विशेषज्ञों को भी पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ स्वर्गीय डॉ. एमसी मित्तल तथा स्वर्गीय डॉ. वीबी सक्सेना सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन पीएसएम विशेषज्ञों का संगठन है।
  • वर्तमान में प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन को कम्युनिटी मेडिसिन तथा साधारण बोलचाल की भाषा में जनस्वास्थ्य, यानी पब्लिक हेल्थ के नाम से जाना जाता है।
close
Share Page
images-2
images-2