राजस्थान
NARI 2025 में जयपुर की महिला सुरक्षा रैंकिंग
- 01 Sep 2025
- 11 min read
चर्चा में क्यों?
राष्ट्रीय वार्षिक रिपोर्ट एवं महिला सुरक्षा सूचकांक (NARI) 2025 में जयपुर को सबसे कम प्रदर्शन करने वाले शहरों में स्थान दिया गया है।
मुख्य बिंदु
- NARI सूचकांक के बारे में:
- पीवैल्यू एनालिटिक्स द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में भारत के 31 प्रमुख शहरों में महिलाओं की समग्र सुरक्षा भावना, उत्पीड़न के अनुभव तथा दिन और रात के बीच सुरक्षा के अंतर पर सर्वेक्षण किया गया।
- यह रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर द्वारा दिल्ली में जारी की गई।
- पीवैल्यू एनालिटिक्स द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में भारत के 31 प्रमुख शहरों में महिलाओं की समग्र सुरक्षा भावना, उत्पीड़न के अनुभव तथा दिन और रात के बीच सुरक्षा के अंतर पर सर्वेक्षण किया गया।
- जयपुर का प्रदर्शन:
- जयपुर को 59.1% अंक प्राप्त हुए, जो कि राष्ट्रीय औसत 64.6% से कम है।
- 31 शहरों में जयपुर 25वें स्थान पर रहा, जिससे यह पटना, फरीदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, श्रीनगर और राँची जैसे शहरों के साथ सबसे निचले समूह में शामिल हो गया।
- जयपुर की 8% महिलाओं ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष उत्पीड़न का सामना किया, जो सर्वेक्षण में शामिल सभी शहरों के औसत 7% से अधिक है।
- 31% उत्तरदाताओं ने दिन के समय शहर को अत्यधिक सुरक्षित माना जबकि मात्र 10% ने रात के समय को अत्यधिक सुरक्षित माना।
- 17% ने जयपुर के बुनियादी ढाँचे को "अत्यधिक सुरक्षित" बताया, जबकि 11% ने इसे "सुरक्षित" माना।
- 24% उत्तरदाताओं ने प्रशासन को "अत्यधिक सुरक्षित" माना, जबकि 12% ने प्रशासन को अत्यधिक असुरक्षित माना।
- शीर्ष प्रदर्शनकर्त्ता:
- कोहिमा, विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर ने महिला सुरक्षा के मामले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तथा इनका प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से कहीं बेहतर रहा।