प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 10 जून से शुरू :   संपर्क करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तराखंड

भारतीय रेलवे और उत्तराखंड पर्यटन ने लॉन्च की मानसखंड एक्सप्रेस

  • 30 Mar 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) के साथ मिलकर, उत्तराखंड में कुमाऊँ क्षेत्र के छिपे हुए रत्नों को बढ़ावा देने के लिये "मानसखंड एक्सप्रेस" नामक एक नई पर्यटक ट्रेन शुरू की है।

मुख्य बिंदु

  • "मानसखंड एक्सप्रेस - भारत गौरव पर्यटक ट्रेन" 10 रातों/11 दिनों की एक विशेष यात्रा है।
  • यह अनूठी यात्रा अपने आध्यात्मिक महत्त्व और विरासत स्थलों के लिये मशहूर देवभूमि उत्तराखंड की दिव्य सुंदरता तथा सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करने के लिये बनाई गई है।
  • 22 अप्रैल, 2024 को प्रस्थान करने वाली यह यात्रा पूरे उत्तराखंड के विभिन्न स्थलों की व्यापक खोज प्रदान करती है।
    • ट्रेन के बोर्डिंग और डिबोर्डिंग स्टेशनों में पुणे, लोनावाला, पनवेल, कल्याण, नासिक, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारासी तथा रानी कमलापति शामिल हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों के लिये पहुँच सुनिश्चित करते हैं।
    • यात्रा के कुछ मुख्य आकर्षणों में बालेश्वर, चाय बागानों और मायावती आश्रम का पता लगाने के लिये चंपावत/लोहाघाट का दौरा, नंदा देवी तथा कैंची धाम- बाबा नीम करोली मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित करना एवं नानकमत्ता गुरुद्वारा- खटीमा व नैना देवी- नैनीताल में आशीर्वाद लेना शामिल है।
    • इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को जागेश्वर धाम और गोलू देवता - चितई की आध्यात्मिक आभा की खोज करने तथा हाट कालिका मंदिर एवं पाताल भुवनेश्वर की यात्रा करने का मौका मिलेगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2