दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

इंडिया एनर्जी वीक 2026

  • 27 Jan 2026
  • 12 min read

चर्चा में क्यों?

इंडिया एनर्जी वीक (IEW) 2026 का चौथा संस्करण, जो 27–30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा, गोवा में वैश्विक ऊर्जा अभिकर्त्ताओं, नीति-निर्माताओं, उद्योग हितधारकों और निवेशकों को एक साथ लाएगा ताकि ऊर्जा सुरक्षा, सततता तथा निवेश अवसरों पर विचार-विमर्श किया जा सके।

मुख्य बिंदु:

  • सबसे बड़ा ऊर्जा मंच: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संरक्षण में आयोजित यह कार्यक्रम विश्व के सबसे बड़े ऊर्जा मंचों में से एक के रूप में उभरने की संभावना रखता है।
  • थीम: इसकी थीम “विकास को ऊर्जा देना, अर्थव्यवस्थाओं को सुरक्षित करना और जीवन को समृद्ध बनाना है।”
  • प्रमुख उद्देश्य: यह मंच तीन महत्त्वपूर्ण स्तंभों पर केंद्रित है: ऊर्जा सुरक्षा, निवेश को प्रोत्साहित करना (उत्प्रेरित करना) और व्यावहारिक डीकार्बोनाइजेशन (कार्बन उत्सर्जन कम करने के) मार्ग।
  • विशिष्ट स्थान: कई वैश्विक मंचों के विपरीत, IEW 2026 पूरे ऊर्जा क्षेत्र पर विचार-विमर्श करता है, जिसमें जीवाश्म ईंधन, जैव ईंधन, हाइड्रोजन और परमाणु ऊर्जा शामिल हैं।
  • प्रदर्शनी:  प्रदर्शनी में 11 ज़ोन होंगे, जिनमें परमाणु ऊर्जा और सतत विमानन ईंधन पर केंद्रित नए खंड शामिल हैं।
  • नवाचार क्षेत्र: अविन्या 2026 और हैकाथॉन चैलेंज 2026 जैसी पहलें स्टार्टअप भागीदारीतथा नवाचार को प्रोत्साहित करती हैं, जबकि ‘मेक इन इंडिया’ मंडप स्वदेशीकरण को बढ़ावा देता है।
  • महत्त्व: यह ऊर्जा क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करता है।
    • भारत के ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण और आर्थिक विकास के व्यापक लक्ष्यों का समर्थन करता है।
close
Share Page
images-2
images-2