दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा भवन का उद्घाटन

  • 31 Oct 2025
  • 15 min read

चर्चा में क्यों?

राज्य की रजत जयंती (स्थापना दिवस) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर 2025 को नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे।

मुख्य बिंदु

  • नए विधानसभा भवन के बारे में: 
    • 324 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह नया विधानसभा भवन, वर्ष 2000 में सूक्ष्म शुरुआत से लेकर आत्मनिर्भर विकास और संस्थागत परिपक्वता तक राज्य की यात्रा को दर्शाता है।
      • नया भवन भविष्य में विधानसभा सीटों की वृद्धि की संभावना को ध्यान में रखते 100 वर्षों के दृष्टिकोण के साथ डिज़ाइन किया गया है।
    • मुख्य सभागार की क्षमता 200 सीटें है, जिसे भविष्य की जरूरतों के अनुसार बढ़ाया जा सकता है; इसमें 24 मंत्रिमंडल कक्ष (प्रारंभ में 14 कार्यात्मक) और प्रत्येक विधायक के लिये व्यक्तिगत डेस्क सहित युग्मित बैठने की व्यवस्था है।
    • इस परिसर में सम्मेलनों और कार्यक्रमों के लिये 520-1,000 सीटों वाला एक सभागार, मुख्य भवन के नीचे विधायी इतिहास को प्रदर्शित करने वाला एक संग्रहालय तथा 8-8 बिस्तरों वाली आयुर्वेदिक, एलोपैथिक और होम्योपैथिक देखभाल प्रदान करने वाली चिकित्सा सुविधाएँ शामिल हैं।
  • 'मेक इन छत्तीसगढ़' अवधारणा:
    • ऊर्जा कुशल, सतत् और प्राकृतिक रूप से प्रकाशित, यह पर्यावरण अनुकूल है तथा स्थानीय सामग्रियों पर विशेष ज़ोर देता है।
    • इसे पूरी तरह से स्थानीय सामग्री और विशेषज्ञता का उपयोग करके योजनाबद्ध, डिज़ाइन तथा निर्मित किया गया है
    • यह राष्ट्रीय 'मेक इन इंडिया' पहल के अनुरूप राज्य की आत्मनिर्भर दृष्टि को दर्शाता है।
  • प्रथम विधानसभा सत्र:
    • छत्तीसगढ़ राज्य 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग हुआ।
    • 14 दिसंबर 2000 को मुख्यमंत्री अजीत जोगी के नेतृत्व में रायपुर के राजकुमार कॉलेज परिसर में एक अस्थायी तंबू में आयोजित किया गया।
    • राजेंद्र प्रसाद शुक्ल पहले विधानसभा अध्यक्ष बने और नंद कुमार साय (BJP) पहले नेता प्रतिपक्ष बने।
    • प्रारंभ में, विधानसभा सचिवालय DKS अस्पताल के दो कमरों और यहाँ तक कि पीपल वृक्ष के नीचे से संचालित होता था, बाद में इसे बरोंडा गाँव के वाटरशेड मिशन भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।
close
Share Page
images-2
images-2