मध्य प्रदेश
इंदौर में FDTL का उद्घाटन
- 28 Oct 2025
- 9 min read
चर्चा में क्यों?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के तलावली चांदा में नवनिर्मित अत्याधुनिक खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला (FDTL) का उद्घाटन किया।
मुख्य बिंदु
- वर्ष 1956 में राज्य के गठन के बाद पहली बार भोपाल के बाहर संभाग स्तरीय FDTL की स्थापना की गई है।
- यह भोपाल के बाद मध्य प्रदेश में दूसरी ऐसी प्रयोगशाला है, जिसका निर्माण 8.30 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।
- यह अन्य ज़िलों के लिये एक आदर्श प्रयोगशाला के रूप में कार्य करेगी, जिससे खाद्य एवं औषधि नमूनों का तीव्र, पारदर्शी और कुशल परीक्षण सुनिश्चित होगा।
- तीसरी FDTL प्रयोगशाला तीन महीने के भीतर जबलपुर में प्रारम्भ होगी, चौथी चार महीने बाद ग्वालियर में तथा उसके बाद पाँचवीं उज्जैन में खोली जाएगी।
- मुख्यमंत्री ने खाद्य और औषधि निर्माण या विक्रय में मिलावट के प्रति शून्य-सहिष्णुता नीति अपनाने पर ज़ोर दिया।
- यह पहल पारदर्शी और कुशल परीक्षण को बढ़ावा देकर, शुद्ध एवं प्रमाणित उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित कर, नैतिक औद्योगिक प्रथाओं को प्रोत्साहित करते हुए एवं राज्य के विनियामक ढाँचे की संस्थागत क्षमता को सुदृढ़ करते हुए मध्य प्रदेश की खाद्य एवं औषधि सुरक्षा अवसंरचना को मज़बूत करती है, ताकि जन-स्वास्थ्य की बेहतर सुरक्षा की जा सके।