इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


झारखंड

बीएसएल में अमोनियम सल्फेट प्लांट का उद्घाटन

  • 03 Jan 2022
  • 1 min read

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में बीएसएल के कोक ओवन और बाय प्रोडक्ट ग्रुप के नए अमोनियम सल्फेट प्लांट का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक (परियोजना) आर. कुशवाहा और कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) अतनु भौमिक ने किया। 

प्रमुख बिंदु 

  • अमोनियम सल्फेट संयंत्र उप-उत्पाद समूह की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जहाँ कोक ओवन गैस को संसाधित किया जाता है और अमोनियम सल्फेट बनाने के लिये अमोनिया को इससे अलग किया जाता है। 
  • बीएसएल का विपणन विभाग अमोनियम सल्फेट को बाज़ार में बेचता है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से कृषि कार्य में उर्वरक के रूप में किया जाता है। 
  • इस परियोजना को जीएम (प्रोजेक्ट्स) पंकज देव राय, डीजीएम (प्रोजेक्ट्स) असगर रजा, जीएम (प्रोजेक्ट्स) चंद्रशेखर आजाद, जीएम (प्रोजेक्ट्स) दीपक कुमार और कोक ओवन अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से पूरा किया गया। 
  • इस संयंत्र की गैस संचालन क्षमता 1 लाख अस्सी हज़ार एनएम क्यूबिक प्रति घंटा है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2