दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फेरारी रेस करने वाली पहली भारतीय महिला

  • 06 Nov 2025
  • 7 min read

चर्चा में क्यों?

डायना पुंडोले ने अंतर्राष्ट्रीय सर्किट पर फेरारी 296 चैलेंज कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया।

मुख्य बिंदु

  • डायना पुंडोले फेरारी 296 चैलेंज में प्रतिस्पर्द्धा कर रही हैं, जो एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय वन-मेक रेसिंग शृंखला है, जिसमें ब्रांड की नवीनतम उच्च प्रदर्शन वाली रेस कार शामिल है।
  • दुबई ऑटोड्रोम और यास मरीना, अबू धाबी सहित मध्य-पूर्वी सर्किटों में उनकी भागीदारी उन्हें वैश्विक स्तर पर आधिकारिक तौर पर फेरारी रेस करने वाली पहली भारतीय महिला बनाती है।
  • फेरारी 296 चैलेंज के बारे में:
    • फेरारी 296 चैलेंज, फेरारी की चैलेंज रेसिंग शृंखला का नवीनतम मॉडल है, जो 488 चैलेंज इवो का स्थान लेगा।
    • यह शृंखला फेरारी के वैश्विक वन-मेक चैंपियनशिप प्रारूप के तहत चलती है, जिसमें विश्व  के पेशेवर और शौकिया (जेंटलमैन) रेसर शामिल होते हैं।
close
Share Page
images-2
images-2