उत्तर प्रदेश
इटरनल फ्लेम ऑफ होम्योपैथी अवार्ड
- 18 Aug 2025
- 9 min read
चर्चा में क्यों?
लखनऊ के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पी.के. शुक्ला को होम्योपैथी में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये इटरनल फ्लेम ऑफ होम्योपैथी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- यह पुरस्कार क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर द्वारा चौथे अखिल भारतीय होम्योपैथी अनुसंधान शिखर सम्मेलन 2025 में प्रदान किया गया, जो 16 अगस्त 2025 को JW मैरियट, गोवा में बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया था।
होम्योपैथी
- होम्योपैथी एक चिकित्सा प्रणाली है, जो शरीर की प्राकृतिक उपचार क्षमता को सक्रिय करती है तथा इसके प्रभावों को बढ़ाने और दुष्प्रभावों को कम करने के लिये अत्यधिक तनुकृत पदार्थों का उपयोग करती है।
- भारत में इसका प्रवेश 18वीं शताब्दी में हुआ। प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को ‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ इसके संस्थापक डॉ. हैनिमैन के सम्मान में मनाया जाता है।
नोट: क्रॉसपैथी वह स्थिति है, जहाँ स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर अपनी मान्यता प्राप्त विशेषज्ञता से परे उपचार प्रदान करते हैं या दवाएँ लिखते हैं, जैसे आयुष चिकित्सक (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी) यदि ऐसी चिकित्सीय प्रक्रियाएँ करें या दवाएँ लिखें जो सामान्यतः एलोपैथिक (आधुनिक) चिकित्सा के लिये आरक्षित होती हैं।