इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

इलेक्ट्रॉन मोबिलिटी ट्रांजिस्टर

  • 15 Feb 2022
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान को हाई इलेक्ट्रॉन मोबिलिटी ट्रांजिस्टर के लिये पेटेंट प्राप्त हुआ है।

प्रमुख बिंदु

  • हाई इलेक्ट्रॉन मोबिलिटी ट्रांजिस्टर (HEMT) सामान्यत: एक ऑफ उपकरण (OFF device) है, जो 4 एंपियर तक की विद्युत-धारा को परिवर्तित कर सकता है और 600 वोल्ट पर संचालित हो सकता है। HEMT को एकीकृत सर्किट में डिजिटल ऑन-ऑफ स्विच के रूप में उपयोग किया जाता है।
  • HEMT ट्रांजिस्टर, सामान्य ट्रांजिस्टर की तुलना में मिलीमीटर तरंग आवृत्तियों तक की उच्च आवृत्तियों पर काम करने में सक्षम होते हैं।
  • इसके निम्नलिखित लाभ होंगे-
    • 5G और 6G तकनीकी से संबंधित उपकरणों में 
    • आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तैयार करने में  
    • कम क्षमता वाले एंपलीफायरों और रक्षा उद्योग में 
    • उच्च आवृत्ति वाले उत्पादों, जैसे- सेलफोन, सैटेलाइट टेलीविज़न रिसीवर, वोल्टेज कन्वर्टर्स और रडार उपकरणों में
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2