ध्यान दें:





State PCS Current Affairs


छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री की घोषणा

  • 16 Aug 2021
  • 11 min read

चर्चा में क्यों?

15 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में ज़िलों का पुनर्गठन करते हुए चार नए ज़िलों के गठन की घोषणा के साथ ही अन्य कई घोषणाएं की।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री द्वारा घोषित चार नये जिले हैं- मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा मनेन्द्रगढ़।
  • उन्होंने राज्य में 18 नई तहसीलों के गठन का भी ऐलान किया।
    • इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निम्नलिखित अन्य घोषणाएँ भी की-
    • सभी जिला मुख्यालयों एवं नगर-निगमों में महिलाओं के लिये ‘मिनीमाता उद्यान’ के निर्माण की घोषणा।
    • महाविद्यालयों में प्रवेश के लिये आयु-सीमा का बंधन समाप्त करने की घोषणा की।
    • ‘मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना’ अब ‘श्री धन्वन्तरी योजना’ के नाम से जानी जाएगी।
    • राज्य में राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता से राहत दिलाने के लिये नामांतरण की प्रक्रिया को सरल करने की घोषणा 
    • ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर निवासरत लोगों को उनकी काबिज ज़मीन का हक दिलाने के लिये ‘स्वामित्व योजना’ प्रारंभ करने की घोषणा।
    • डायल 112’ सेवा की उपयोगिता को देखते हुए इसका विस्तार अब पूरे प्रदेश में किये जाने की घोषणा की।
    • राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि में काबिज लोगों को हक दिलाने के लिये राज्य में स्वामित्व योजना प्रारंभ किये जाने की घोषणा।
close
Share Page
images-2
images-2