लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

तीन राज्य पुलिस पुरस्कार देने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंज़ूरी

  • 07 Apr 2022
  • 4 min read

चर्चा में क्यों?

5 अप्रैल, 2022 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में तीन राज्य पुलिस पुरस्कार देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई। इनमें वीरता के लिये ‘मुख्यमंत्री-पदक’, जाँच में उत्कृष्टता के लिये ‘गृहमंत्री-पदक’ और अन्य बेहतर कार्य करने के लिये ‘हरियाणा पुलिस उत्तम सेवा-पदक’ दिया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • वीरता के लिये मुख्यमंत्री-पदक हरियाणा पुलिस की उन सभी रैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा, जो जीवन और संपत्ति को बचाने या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने, कट्टर अपराधियों का सामना करने, जन-आंदोलन पर नियंत्रण करने, बड़े पैमाने पर कानून और व्यवस्था की गड़बड़ी को रोकने व प्रबंधन करने अथवा रिस्क का पहले से ही अनुमान लगाने, सामान्य कर्त्तव्य से ऊपर और विशेष बहादुरी के असाधारण एवं विशिष्ट कार्य प्रदर्शित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
  • उत्कृष्ट जाँच के लिये गृहमंत्री-पदक उन अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा, जो जाँच के नवीन, वैज्ञानिक तरीकों, फोरेंसिक व ऑनलाइन जाँच उपकरणों का उपयोग करते हैं, चार्जशीट की त्वरित फाइलिंग करके दोषी का दोष सिद्ध करने में खास भूमिका अदा करते हैं।
  • इससे राज्य में अपराध की जाँच के उच्च मानकों को बनाए रखने तथा पुलिस बल के बीच व्यावसायिकता के उच्च स्तर को बढ़ावा देने में सहयोग मिलेगा। यही नहीं दोषियों को सज़ा दिलाने की दर में वृद्धि होगी, जिससे समाज को लाभ पहुँचेगा।
  • हरियाणा पुलिस उत्तम सेवा पदक पुलिस के उन अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा, जो कानून और व्यवस्था, आईटी तकनीक, यातायात प्रबंधन, पुलिस स्टेशनों में प्रशासनिक कार्य, सामुदायिक पुलिसिंग और पुलिस विभाग की अन्य सभी नौकरियों या रिकॉर्ड-कीपिंग तथा हाउसकीपिंग के माध्यम से बेहतर प्रशासनिक कार्य में सहायता करेंगे।
  • इसके लिये वे पुलिसकर्मी भी पात्र होंगे, जो न केवल नीतिगत निर्णय लेने में सहायता करते हैं, बल्कि जो किसी औपचारिक पुरस्कार या इनाम के लिये अभी तक मान्य नहीं हुए थे।
  • इन पदकों से सम्मानित होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की वर्दी पर बाईं जेब के ऊपर रंगीन डिस्प्ले के साथ एक पदक, स्क्रॉल, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण-पत्र के साथ 21 हज़ार रुपए का एकमुश्त नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
  • इसके अलावा, ग्रुप-बी और सी पुलिस अधिकारियों के लिये सेवानिवृत्ति के बाद उनकी सेवा में छह महीने का विस्तार (यदि वे सेवा में किसी अन्य विस्तार का लाभ नहीं उठा रहे हैं) किया जाएगा। एक कैलेंडर वर्ष में पदकों की संख्या प्रत्येक श्रेणी में 10 से अधिक नहीं होगी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2