लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

झारखंड

साइंस फिल्म फेस्टिवल की मेज़बानी करेगा बोकारो

  • 21 May 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में सोसाइटी फॉर साइंस संस्था के अध्यक्ष डॉ. टी. पचाल ने बताया कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को विज्ञान जागरूकता वर्ष के रूप में मनाते हुए बोकारो में पहली बार साइंस फिल्म फेस्टिवल की मेज़बानी करने का निर्णय लिया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड की कार्यकारिणी समिति बोकारो की बैठक में सर्वसम्मति से बोकारो में पहली बार साइंस फिल्म फेस्टिवल मनाने का फैसला किया गया है। यह दोदिवसीय कार्यक्रम इस साल सितंबर में आयोजित होगा।
  • इस फिल्म महोत्सव में देश भर की करीब 30 पुरस्कार विजेता फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। झारखंड, बंगाल, असम, उत्तराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, कर्नाटक, दिल्ली और अन्य राज्यों में निर्मित विज्ञान फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
  • फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी इस महोत्सव में भाग लेंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में ज़िले के छात्र, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर और नागरिक भाग लेंगे।
  • बोकारो के सोसाइटी फॉर साइंस के महासचिव राजेंद्र कुमार ने कहा कि यह फिल्म महोत्सव बच्चों को विज्ञान को बढ़ावा देने और प्रचार करने के लिये काफी हद तक प्रेरित करेगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2