इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद में बनेगा एशिया का दूसरा बड़ा फिश मार्केट

  • 04 Sep 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

2 दिसंबर, 2023 को उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक विजय शंकर चौरसिया ने बताया कि मछली पालन को बढ़ावा देने के लिये एशिया का दूसरा बड़ा फिश मार्केट मुरादाबाद में बनाया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • 2.125 हेक्टेयर भूमि में 50 करोड़ रुपए की लागत से बनने से वाला यह तीन मंजिला आधुनिक मछली केंद्र पूरी तरह वातानुकूलित रहेगा। इसमें एक ही छत के नीचे मछली पालकों और मछली के व्यापार से संबंधित सभी सुविधाएँ मौज़ूद रहेंगी।
  • विदित हो कि एशिया का पहला आधुनिक फिश मार्केट उत्तर प्रदेश के ही चंदौली ज़िले में बना है। इसके बाद दूसरी बड़ी मंडी बनाने की तैयारी मुरादाबाद में की जा रही है
  • इसके बन जाने के बाद ज़िले के मत्स्य उत्पादकों को जहाँ अपना उत्पादन बेचने के लिये बड़ी मंडी और बेहतर दाम मिलेंगे, वहीं मत्स्य उत्पादन को बढावा व हज़ारों लोगों को प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार भी मिलेगा।
  • मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिये मंडलायुक्त आंजनेय कुमार के प्रयास से फिश मार्केट का यह प्रोजेक्ट मुरादाबाद को करीब छह माह पहले ही मिल चुका था, लेकिन समस्या भूमि उपलब्धता की थी। अब सदर ब्लॉक के ग्राम मुगलपुर उर्फ अगवानपुर में 2.125 हेक्टेयर भूमि मिल गई है।
  • गौरतलब है कि मंडल में मछली का उत्पादन भी तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2021-22 में जहाँ कुल 19,396 टन मत्स्य उत्पादन हुआ था, वहीं वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर 23,885 टन हो गया।
  • आधुनिक फिश मार्केट में यह होगा खास:
    • 6470 वर्ग मीटर में एक बड़ा नीलामी हॉल।
    • 2936 वर्ग मीटर क्षेत्र में रिटेल बिल्डिंग, जिसमें 23 रिटेल स्टोर, 34 रेस्टोरेंट, ईक्योस्क।
    • 2114 वर्ग मीटर का सेंटर कॉन्फ्रेंस हाल एवं ट्रेनिंग सेंटर, लैब्रोटरी।
    • 795 वर्ग मीटर की सर्विस बिल्डिंग।
    • 86 वर्ग मीटर के चार कोल्ड स्टोर, ग्राउंड फ्लोर पर।
    • कोल्ड चैन मेंटेन रखने को सोलर पॉवर प्लॉट और बड़े जनरेटर।
    • सीसी रोड, ड्रेनेज सिस्टम, चाहरदीवारी, पेवर ब्लॉक, फायर हाइड्रेंड, हाई मॉस्क लाइटें, गार्ड रूम।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2