ध्यान दें:



State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

AI संचालित यूपी स्किल गैप डैशबोर्ड

  • 30 Aug 2025
  • 23 min read

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) ने राज्य में रोज़गार-क्षमता बढ़ाने हेतु AI संचालित यूपी स्किल गैप डैशबोर्ड नामक एक अभिनव उपकरण की शुरुआत की है।

मुख्य बिंदु

  • डैशबोर्ड के बारे में: 
    • यह पहली बार है जब उत्तर प्रदेश में ज़िलावार कौशल आवश्यकताओं का आकलन करने के लिये AI का उपयोग किया जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर आजीविका के अवसर सृजित करने में सहायता मिलेगी।
  • विशेषताएँ:
    • AI और डेटा एनालिटिक्स एकीकरण: डैशबोर्ड ज़िला-विशिष्ट क्षेत्रों और रोज़गार डेटा का विश्लेषण करने के लिये उन्नत मशीन लर्निंग एल्गोरिदम तथा डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करता है।
      • यह प्रमुख क्षेत्रों और उद्योगों के लिये ज़िलावार आँकड़े प्राप्त करता है तथा प्रशिक्षण भागीदारों से व्यापार-विशिष्ट मांगे भी प्राप्त करता है।
    • ज़िला-विशिष्ट कौशल मूल्यांकन: यह विभिन्न ज़िलों में कौशल अंतराल की पहचान करने में मदद करता है तथा एक व्यापक कौशल मूल्यांकन प्रदान करता है।
      • यह प्रत्येक ज़िले में क्षेत्र-विशिष्ट विकास और रोज़गार आवश्यकताओं के आधार पर आवश्यक प्रशिक्षण की सिफारिश करता है। 
  • लाभ:
    • ज़िला स्तरीय कौशल विकास: डैशबोर्ड वैज्ञानिक विश्लेषण के माध्यम से उन क्षेत्रों की पहचान करता है जहाँ प्रशिक्षित जनशक्ति की ज़रूरत है। 
      • इससे स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर प्रशिक्षण लक्ष्यों का बेहतर आवंटन संभव होगा और प्रत्येक ज़िले में रोज़गार-क्षमता में वृद्धि होगी।
    • नौकरी छोड़ने की प्रवृत्ति में कमी: स्थानीय रोज़गार बाज़ार से प्रशिक्षण को संरेखित कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि उम्मीदवारों को अन्य ज़िलों में नौकरी खोजने के लिये पलायन न करना पड़े।
    • प्रशिक्षण भागीदार के रूप में उद्योगों की भागीदारी: पहली बार कौशल विकास प्रक्रिया में उद्योगों को प्रशिक्षण भागीदार के रूप में शामिल किया गया है।
      • अब 45 से अधिक उद्योग, उद्योग-विशिष्ट प्रशिक्षण प्रयासों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।
    • प्रशिक्षण लक्ष्य आवंटन के लिये AI संचालित अंतर्दृष्टि: डैशबोर्ड क्षेत्रवार प्रशिक्षण लक्ष्यों को प्रोजेक्ट करने के लिये वास्तविक समय डेटा स्क्रैपिंग और प्राथमिक अनुसंधान का उपयोग करता है।
      • शीर्ष प्रदर्शन करने वाले भागीदारों को प्रशिक्षण लक्ष्य आवंटित किये जाते हैं जिससे यह सुनिश्चित होता है कि अभ्यर्थियों को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
    • प्रशिक्षण साझेदार मूल्यांकन: प्रशिक्षण साझेदारों का मूल्यांकन प्रशिक्षण और प्लेसमेंट में उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।
      • यह प्रत्येक ज़िले में शीर्ष उद्योगों, नौकरी भूमिकाओं और कौशल अंतराल का मानचित्रण करता है जिससे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिये सटीक तथा अद्यतन जानकारी सुनिश्चित होती है।
  • एकीकरण: 
    • यह प्रणाली UPSDM के लिये इंटरैक्टिव समर्थन प्रदान करने के लिये लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) संचालित चैटबॉट के साथ एकीकृत किया गया है।
      • AI आधारित उपकरण वास्तविक समय सहायता प्रदान करता है, प्रक्रिया के माध्यम से उपयोगकर्त्ताओं का मार्गदर्शन करता है और प्रशिक्षण व रोज़गार से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देता है।

close
Share Page
images-2
images-2