लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

झारखंड

लैंगिक समानता के लिये XISS व PHIA फाउंडेशन के बीच समझौता

  • 25 Nov 2021
  • 2 min read

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS), राँची और पार्टनरिंग होप इनटू एक्शन (PHIA) फाउंडेशन, राँची ने लैंगिक समानता के क्षेत्रों में सहयोग और छात्रों को चेंजमेकर के रूप में शामिल करने हेतु एक वर्ष की साझेदारी के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। 

प्रमुख बिंदु 

  • XISS और PHIA के बीच साझेदारी का उद्देश्य एक सुविधाजनक मंच का सह-निर्माण करना है, जहाँ कल के युवा नेताओं को लिंग के मुद्दे की बारीकियों को समझने और लैंगिक न्याय के आसपास एक नया आख्यान बनाने में मदद करने के लिये एक व्यापक अनुभव प्राप्त हो सकता है। 
  • इस साझेदारी के तहत PHIA फाउंडेशन, XISS के छात्रों को चेंजमेकर बनने के लिये प्रशिक्षित करेगा, जहाँ वे रचनात्मक सामग्री के साथ जनता तक पहुँचेंगे और इस मुद्दे पर जागरूकता पैदा करेंगे।
  • छात्र/चेंजमेकर स्वयं और दूसरों में बदलाव लाने के लिये सार्थक एवं आकर्षक बातचीत शुरू करेंगे। चेंजमेकर्स राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में कैंपेन एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे और उन्हें चेंजमेकर सर्टिफिकेशन से सम्मानित किया जाएगा। 
  • नॉलेज पार्टनर के रूप में, पीएचआईए फाउंडेशन छात्रों के लिये जेंडर मुद्दों पर कार्यशालाओं/विचार-दुकानों और जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में मदद करेगा। 
  • यह साझेदारी जेंडर अड्डा की तरह एक सुरक्षित स्थान (ऑनलाइन या ऑफलाइन) बनाने में भी मदद करेगी, ताकि छात्रों को समाज में और विशेष रूप से अपने परिवेश में अपने अनुभव, प्रश्न, बहस, बातचीत और वर्तमान लिंग रूढ़ियों को चुनौती देने के लिये प्रोत्साहित किया जा सके।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2