इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


बिहार

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • 14 Jun 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों

13 जून, 2023 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

प्रमुख बिंदु

  • बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों-विधान पार्षदों को हर साल मिलने वाले फंड में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब विधायक और एमएलसी चार करोड़ रुपए तक की योजनाओं की अनुशंसा कर सकेंगे। 
    • विदित है कि अभी तक बिहार में विधायक-विधान पार्षद तीन करोड़ रुपए तक की योजनाओं की अनुशंसा कर सकते थे।
  • मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में दक्षिण और उत्तर बिहार के कुल 61 सड़कों के निर्माण के लिये 234 करोड़ 30 लाख रुपए की मंजूरी दी है। 
  • राज्य के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) को 2500 बेड बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। 
    • ज्ञातव्य है कि यहाँ पहले से ही चार सौ बेड के सर्जिकल वार्ड का निर्माण किया जा रहा है। 
  • इसके अलावा अब 2100 बेड के भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिये राज्य सरकार के द्वारा 2546 करोड़ 41 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। 
  • कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय के आत्मनिर्भर बिहार के अंतर्गत दरभंगा और छपरा में स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम बनाने का काम किया जाएगा। इससे शहर में लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। 
  • इसके साथ ही राज्य के दो जिलों में आरओबी निर्माण को भी राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है। 
  • कैबिनेट की बैठक में कृषि उपकरण बैंक स्थापित करने का फैसला लिया गया है। इससे मध्य और गरीब किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2