इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

बीकानेर में 1 नवीन संस्कृत विद्यालय और प्रदेश के 18 संस्कृत विद्यालय होंगे क्रमोन्नत

  • 15 May 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों? 

14 मई, 2023 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर ज़िले में 1 नवीन संस्कृत विद्यालय खोलेने और राज्य के विभिन्न ज़िलों के 18 संस्कृत विद्यालयों के क्रमोन्नयन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।  

प्रमुख बिंदु

  • इसमें विभिन्न ज़िलों के 5 संस्कृत प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में, 8 संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा 5 प्रवेशिका (माध्यमिक) संस्कृत विद्यालयों को वरिष्ठ उपाध्याय में क्रमोन्नत किया जाएगा।   
  • विदित है कि राज्य सरकार संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये नए विद्यालय की स्थापना और विभिन्न विद्यालयों को क्रमोन्नत करने का प्रयास कर रही है।   
  • राज्य सरकार के इस निर्णय से संस्कृत शिक्षा के अधिक केंद्र खुलने के साथ ही विद्यार्थियों को नज़दीक ही पढ़ने के अवसर मिलेंगे।  
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में बजट-2023-24 में घोषणा की गई थी। 
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2