लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



प्रिलिम्स फैक्ट्स

प्रारंभिक परीक्षा

नासा का IXPE मिशन

  • 13 Dec 2021
  • 4 min read

हाल ही में ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (NASA) ने ‘इमेजिंग एक्स-रे पोलारिमेट्री एक्सप्लोरर’ (IXPE) नाम से एक नया मिशन लॉन्च किया।

प्रमुख बिंदु

  • परिचय:
    • IXPE वेधशाला नासा और इटालवी अंतरिक्ष एजेंसी का संयुक्त प्रयास है।
    • यह "ब्रह्मांड में सबसे चरम और रहस्यमय वस्तुओं-सुपरनोवा अवशेष, सुपरमैसिव ब्लैक होल" तथा दर्जनों अन्य उच्च-ऊर्जा वस्तुओं का अध्ययन करेगा।
    • इस मिशन की प्राथमिक अवधि दो वर्ष है और इसकी वेधशाला पृथ्वी की भूमध्य रेखा के चारों ओर परिक्रमा करते हुए 600 किलोमीटर की ऊँचाई पर स्थित होगी।
    • इसके द्वारा पहले वर्ष में लगभग 40 खगोलीय पिंडों का अध्ययन करने की उम्मीद है।
    • यह अन्य एक्स-रे दूरबीनों जैसे चंद्रा एक्स-रे वेधशाला और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की एक्स-रे वेधशाला, एक्सएमएम-न्यूटन का पूरक होगा।
  • महत्त्व:
    • यह न्यूट्रॉन सितारों और सुपरमैसिव ब्लैक होल से ध्रुवीकृत एक्स-रे का निरीक्षण करने में मदद करेगा। इन एक्स-रे के ध्रुवीकरण को मापकर हम यह अध्ययन कर सकते हैं कि प्रकाश का स्रोत क्या है और प्रकाश स्रोत की ज्यामिति और आंतरिक कार्यप्रणाली को समझ सकते हैं।
    • इससे वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि ब्लैक होल घूर्णन कैसे करते हैं और अतीत में उनकी स्थिति क्या है।
    • यह पता लगाने में मदद करेगा कि पल्सर एक्स-रे में इतने चमकीले कैसे होते हैं।
    • यह सीखने में मदद करेगा कि आकाशगंगाओं के केंद्रों पर सुपरमैसिव ब्लैक होल के आसपास के क्षेत्र से निकाले गए ऊर्जावान कणों को कौन सी शक्तियाँ मिलती हैं।
  • नासा के अन्य हालिया मिशन:
  • सुपरनोवा (Supernova)
    • सुपरनोवा का अर्थ अंतरिक्ष में एक विशाल तारे के अंत के साथ किसी भयंकर और चमकीले विस्फोट से है। 
  • ब्लैक होल (Black Hole)
    • ब्लैकहोल्स अंतरिक्ष में उपस्थित ऐसे छिद्र हैं जहाँ गुरुत्वाकर्षण बल इतना अधिक होता है कि यहाँ पर प्रकाश का पारगमन तक नहीं हो पाता है। गुरुत्वाकर्षण इतना अधिक होता है कि पदार्थ एक छोटे से स्थान पर सिकुड़ जाता है।
    • गुरुत्वाकर्षण तरंगें तब बनती हैं जब दो ब्लैक होल एक दूसरे की परिक्रमा करते हैं और परस्पर विलीन हो जाती हैं।
  • न्यूट्रॉन तारा (Neutron Stars)
    • न्यूट्रॉन तारों में उच्च द्रव्यमान तारों के संभावित अंत-बिंदुओं में से एक शामिल होता है।
      • एक बार जब तारे का कोर पूरी तरह से लोहे में जल जाता है तो ऊर्जा उत्पादन बंद हो जाता है और कोर तेज़ी से ढह जाता है, इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉन को एक साथ संपीडित कर न्यूट्रॉन और न्यूट्रिनो बनाते हैं।
      • न्यूट्रॉन अधोपतन दबाव द्वारा समर्थित एक तारे को 'न्यूट्रॉन स्टार' के रूप में जाना जाता है, जिसे पल्सर के रूप में जाना जाता है यदि इसका चुंबकीय क्षेत्र इसके स्पिन अक्ष के साथ अनुकूल रूप से संरेखित हो।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2